ऋचा चड्ढा जल्द ही फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर में दमदार रोल निभाने के लिए तैयार है. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में सामने आया था. ऋचा चड्ढा को ट्रेलर में छोटे बालों में देखा जा सकता है. अब ऋचा ने खुलासा किया है कि इस फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें अपने बाल कटवाने के लिए कहा था. लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था.
सोशल मीडिया पर अपने लुक की ढेरों तस्वीरें शेयर करते हुए ऋचा चड्ढा ने इस बात का खुलासा किया है कि जब मैडम चीफ मिनिस्टर के निर्माताओं ने उन्हें अपने किरदार में ढलने के लिए बल कटवाने को कहा तो उन्होंने विग का इस्तेमाल करने का फैसला क्यों लिया था.
एक राजनीतिक फिल्म के लिए सही लुक हासिल करना एक अधिक विश्वसनीय फिल्म बनाने की कुंजी है. अगर ऋचा चड्ढा की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर की पहली झलक को देखा जाए, तो कोई भी कहेगा कि निर्देशक सुभाष कपूर ने फिल्म के लिए सही लुक पर काम किया है. खबर यह भी है कि मेकिंग स्टेज पर, सुभाष कपूर ने फिल्म के लिए ऋचा चड्ढा के किरदार के अंतिम लुक को लॉक करने से पहले ऋचा के करीब 20 लुक का ट्रायल लिया गया था. ऋचा के लुक के पीछे एक विचारधारा है जिसे फिल्म में ही विस्तार से चित्रित किया गया है.
अपने लुक के बारे में खुलासा करते हुए ऋचा ने बताया, "जब मैं मैडम चीफ मिनिस्टर के रोल के लिए निर्देशक साहब से मिली तो उन्होंने कहा कि मुझे अपने बाल काटने होंगे. वह चाहते थे कि तारा बहुत ही बिंदास और शक्तिशाली दिखे. मैं भी तैयार हो गई. सोचा कुछ नया करने को मिलेगा, एक नया लुक दिखेगा. पर उस मीटिंग के एक-दो हफ्ते बाद ही शादी की तारीख पक्की हो गई.''
उन्होंने आगे बताया, ''मैंने कैलकुलेट किया कि अगर मैंने अपने बाल काट लिए तो अप्रैल 2020 तक केवल "कटोरी कट" जितने ही बढ़ेंगे. यदि उन को अच्छी तरह से स्टाइल करें तो शायद वह सलमान खान की 'तेरे नाम' हेयर स्टाइल तक पहुंच पाए. कटोरी कट या तेरे नाम वाला लुक, दोनों ही परिस्थितियां बहुत डरा रही थी. मैंने निर्माता-निर्देशक से अनुरोध किया मुझे अच्छे विग का इस्तेमाल करने दें और उन्होंने दिल पर पत्थर रखकर मेरे अनुरोध का मान किया जिसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं. यह रहीं हमारे विग ट्रायल की कुछ तस्वीरें.''
फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर की बात करें तो ऋचा चड्ढा इसमें एक शक्तिशाली महिला का किरदार निभा रही है. यह महिला समाज के चलने वाले जातिवाद और लिंगभेद से लड़ती है और राज्य की चीफ मिनिस्टर बनती हैं. डायरेक्टर सुभाष कपूर की इस फिल्म में ऋचा चड्ढा के साथ मानव कौल, सौरभ शुक्ला और अक्षय ओबेरॉय ने काम किया है. यह फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होगी.
ऋचा की शादी अली फजल से होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते ऐसा नहीं हो आया. अपनी शादी के प्लान्स के बारे में बात करते हुए ऋचा चड्ढा ने बताया था, ''इसे अगले साल तक आगे बढ़ाना ही अच्छा होगा, जिससे जो इसका हिस्सा बनना चाहे वो बन पाए.''
वहीं अली ने कहा था, ''देखते हैं कि कब तक हालत सामान्य होंगे. फिर हम शादी की डेट फिक्स करेंगे. शायद अगले साल की शुरुआत में कुछ कर पाएं.'' अली और ऋचा अपनी शादी का सेलिब्रेशन तीन शहरों में करने वाले थे. इस बारे में बात करते हुए अली ने कहा था, ''हमने ये प्लान इसलिए बनाया था ताकि हमारे रिश्तेदारों को ट्रेवल ना करना पड़े. हम हर साइड का सामना उन्हीं के शहर में करना चाहते थे.''
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हाल ही में ऋचा चड्ढा की फिल्म शकीला रिलीज हुई थी. साउथ की एडल्ट स्टार पर बनी इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज नहीं मिले थे और यह शुरू होते ही ठंडी पड़ गई. इसके अलावा ऋचा चड्ढा को अमेजन प्राइम के वेब शो Unpaused में भी देखा गया था. इस शो के काफी चर्चे हुए थे और इसे पसंद भी किया गया.