scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

क्यों कम उम्र में रखा रिमी सेन ने इंडस्ट्री में कदम? बताई स्क्रीन से गायब होने की वजह

रिमी सेन
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दीं. इसमें ‘हंगामा’, ‘गोलमाल’, ‘धूम’, ‘जॉनी गद्दार’, ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी फिल्में शामिल रहीं.
 

रिमी सेन
  • 2/10

हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर और छोटी-सी उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को लेकर खुलकर बात की. 

रिमी सेन
  • 3/10

उन्होंने बताया कि बहुत छोटी उम्र में उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था. वह आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं. 
 

Advertisement
रिमी सेन
  • 4/10

इसके साथ ही उन्होंने खुद को ‘पैसा छापने की मशीन’ भी बताया. एक्ट्रेस ने कभी स्टाडम और फेम पर ध्यान नहीं दिया. वह केवल आर्थिक तौर पर मजबूत होना चाहती थीं.
 

रिमी सेन
  • 5/10


रिमी सेन ने कहा कि कम समय में ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनका मानना है कि उन्हें कुछ समय और इस इंडस्ट्री में रुकना चाहिए था. 

रिमी सेन
  • 6/10


उनके इंडस्ट्री छोड़ने के बाद नीरज पांडे, दिबाकर बैनर्जी, शूजित सरकार जैसे कई शानदार डायरेक्टर्स आए. रिमी सेन को एक्टिंग छोड़े 10 साल हो चुके हैं. 

रिमी सेन
  • 7/10


उनका कहना है कि जिस तरह के वह रोल्स करना चाहती थीं, उनके पास नहीं आए, जिसके बाद उन्होंने कैमरे के पीछे आना ठीक समझा. 

रिमी सेन
  • 8/10


एक्टिंग की दुनिया से भले ही रिमी सेन ने दूरी बना ली हो, लेकिन फिल्ममेकिंग की दुनिया में वह कदम रख चुकी हैं. 

रिमी सेन
  • 9/10


इसके साथ ही रिमी सेन ने बताया कि 10 साल तक एक्टिंग से दूर रहने के बाद वह आर्थिक तौर पर कितनी मजबूत रहीं.

Advertisement
रिमी सेन
  • 10/10


रिमी सेन ने कहा, “मैं इवेंट्स करती थी. मैंने ‘बुधिया सिंह- बॉर्न टू विन’ फिल्म प्रोड्यूस की, जिसे नेशनल अवॉर्ड भी मिला. मैं बतौर प्रोड्यूसर कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं. जल्द ही इसकी जानकारी दूंगी, अगर चीजें ठीक रहीं. हां, मैं अब अगर एक्टिंग करती हूं तो यह सिर्फ क्रिएटिव तसल्ली के लिए होगी, पैसों के लिए नहीं.”

 

फोटोज- रिमी सेन इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement