दिल्ली में हुए रिंकू शर्मा हत्याकांड ने पूरे देश की सियासत गरमा दी है. जिस घटना को पुलिस एक झगड़ा बता रही है, देश के कई नेता और पीड़ित का परिवार इसे सांप्रदायिक मामला बता रहा है.
उनकी नजरों में क्योंकि रिंकू राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रहा था और राम यात्रा के साथ जुड़ा हुआ था, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस तो मामले की जांच कर रही है, लेकिन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मामले में सक्रिय भूमिका निभाना शुरू कर दिया है.
कंगना सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट कर इस मामले को सुर्खियों में रख रही हैं. कभी वे सेकुलरिज्म का नारा लगा रहे नेताओं पर तंज कस रही हैं तो कभी कुछ सेलेब्स की चुप्पी पर सवाल उठा रही हैं.
अब कंगना रनौत के निशाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आ गए हैं. एक्ट्रेस ने उम्मीद जाहिर की है कि इस मामले में भी केजरीवाल वहीं सक्रियता दिखाएंगे जो उन्होंने 2015 में अखलाक की हत्या के वक्त दिखाई थी.
ट्वीट में कंगना ने लिखा है- अरविंद केजरीवाल जी मैं उम्मीद करती हूं कि आप रिंकू शर्मा के परिवार से जरूर मिलेंगे और उन्हें हर संभव मदद देंगे. आप एक नेता तो बन चुके हैं, अब उम्मीद करती हूं कि एक अच्छे राजनीतिज्ञ भी बन जाएंगे.
Dear @ArvindKejriwal ji I really hope you meet Rinku Sharma’s family and support them also, you are a politician hope you become a statesman also. https://t.co/SpPyKWYUnZ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 13, 2021
कंगना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक्ट्रेस ने एक ट्वीट कर सीधे केजरीवाल की राजनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वे इस मामले में केजरीवाल की चुप्पी को निशाना बना रही हैं.
वैसे रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर कंगना की तरफ से और भी कई ट्वीट किए गए हैं. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है- इस नौजवान को देखिए, इसकी आंखों में सपने दिख रहे हैं. इसने किसी भगवान का अपमान नहीं किया. सिर्फ राम की पूजा की. ऐसा है हमारा सेकुलर भारत.
Look at this young man and his innocent eyes full of devotion, faith and glowing dreams for his future, he did not insult anybody’s God his crime was he loved and worshiped his own Ram.... this is secular India #रिंकू_शर्मा #JusticeForRinkuSharma pic.twitter.com/gXzRvnc6WC
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 12, 2021