scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'बॉबी' का रोमांस, 'मुल्क' का मुसलमान, जब-जब पर्दे पर आए ऋषि कपूर, फैन्स ने कहा- NOT out

ऋषि कपूर
  • 1/11

दो साल तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2020 में आखिरी सांस ली. भारतीय फिल्म जगत में ऋषि कपूर की लेगेसी रही है. उनके दादा पृथ्वीराज कपूर फिल्म 'आलम आरा' (1931) में नजर आए थे. ऋषि कपूर भी भारतीय सिनेमा में एक खाली जगह छोड़ गए हैं. वह एक शानदार एक्टर थे. फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में इन्होंने राजू का किरदार निभाया था, जिसके लिए इन्हें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला. अपने टैलेंट और कॉमेडी के दम पर ऋषि कपूर ने दर्शकों का दिल जीता. हर बार अपनी एक्टिंग से लोगों को मंत्रमुग्ध किया. रोमांटिक किरदार निभाने से लेकर ऋषि कपूर ने फिल्म 'मुल्क' में एक मुसलमान का किरदार निभाया जो लोगों के दिल में उतर गया.

ऋषि ने कई आइकॉनिक किरदार प्ले किए. बड़े पर्दे पर इनकी पर्सनैलिटी को खूब पसंद किया गया. कॉमिक टाइमिंग से लेकर इनकी मासूमियत दर्शकों को पसंद आई. आज ऋषि कपूर की पहली डेथ एनिवर्सरी पर हम आपको इनके द्वारा निभाए गए कुछ आइकॉनिक किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं. वे फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के साथ ऋषि कपूर की हर बार अलग पहचान बना जाती थीं. 

ऋषि कपूर
  • 2/11

102 नॉट आउट- अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर इस फिल्म के लिए साथ आए थे. साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया था. बाप-बेटे की यह ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी मजेदार थी. ऋषि कपूर ने 102 साल के अमिताभ बच्चन के बेटे का रोल निभाया था. 

ऋषि कपूर
  • 3/11

अग्निपथ- इसमें ऋषि कपूर ने रौफ लाला का रोल प्ले किया था. यह फिल्म पुरानी फिल्म का रीमेक जरूर थी, लेकिन रौफ लाला का यह किरदार धमाकेदार नजर आया. ऋषि कपूर ने एक बार फिर अपने एक्शन और चार्म से लोगों का दिल जीता. आंखों में सुरमा लगाए ऋषि विलेन का किरदार निभाते नजर आए थे. एक ऐसा किरदार, जिसमें हम में से किसी ने ऋषि को पहले कभी नहीं देखा था. 

Advertisement
ऋषि कपूर
  • 4/11

अमर अकबर एंथोनी- इस क्लासिक ब्लॉकबस्टर फिल्म में ऋषि कपूर ने अकबर का रोल निभाया था जो बचपन में अपने दोनों भाइयों से बिछड़ जाता है. दूसरे धर्म के घर में पले-बड़े होने के बाद तीनों दोस्त बनते हैं, बिना यह जाने कि तीनों भाई हैं. इसमें विनोद खन्ना ने अमर और अमिताभ बच्चन ने एंथोनी का किरदार निभाया था. 

ऋषि कपूर
  • 5/11

बॉबी- ऋषि कपूर ने बतौर हीरो बनकर इस फिल्म से डिंपल कपाड़िया संग डेब्यू किया था. साल 1973 की इस फिल्म में ऋषि कपूर की छवि रोमांटिक हीरो की बनकर सामने आई थी. फिल्म की कहानी लव-स्टोरी पर आधारित थी. इसके गाने भी काफी हिट हुए थे. अगले दो दशक तक ऋषि कपूर रोमांटिक हीरो की तरह पहचाने गए. 

ऋषि कपूर
  • 6/11

दो दुनी चार- यह फिल्म एक मध्यम परिवार की कहानी थी जो गाड़ी खरीदने के लिए मेहनत करता नजर आया. ऋषि कपूर ने इस फिल्म में हेड ऑफ द फैमिली का किरदार निभाया था. इसमें वह पत्नी नीतू कपूर संग नजर आए थे. रियल लाइफ में ही नहीं, बल्कि रील लाइफ में भी दोनों ने पति-पत्नी का रोल अदा किया था. 

ऋषि कपूर
  • 7/11

कर्ज- इस फिल्म में हम सभी ने ऋषि कपूर को मॉन्टी का किरदार निभाते देखा था. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. ऋषि कपूर के चार्म की दुनिया दीवानी हो गई थी. 

ऋषि कपूर
  • 8/11

लव आज कल- इस फिल्म में ऋषि कपूर बतौर वीर सिंह नजर आए. इस फिल्म में नीतू कपूर ने ऋषि संग कैमियो रोल निभाया था. 

ऋषि कपूर
  • 9/11

मेरा नाम जोकर- ऋषि कपूर को एक्टिंग की कला विरासत में मिली थी. पिता की इस फिल्म में ऋषि कपूर ने यंग राज कपूर की भूमिका निभाई थी. उस समय ऋषि 16 साल के थे. फिल्म के लिए ऋषि कपूर परफेक्ट थे. इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर को बतौर बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था. 

Advertisement
ऋषि कपूर
  • 10/11

मुल्क- फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा की यह फिल्म कई वजहों के कारण सुर्खियों में रही. ऋषि कपूर ने इस फिल्म में एक मुसलमान का किरदार निभाया था. परिवार की इज्जत के लिए जो मुराद अली मौहम्मद ने लड़ाई लड़ी वह काबिले-तारीफ नजर आई. ऋषि कपूर ने अपने इस बेहतरीन किरदार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.

ऋषि कपूर
  • 11/11

कपूर एंड सन्स- यह फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी थी, जिसमें सब कुछ उल्टा-पुल्टा होता था. इसमें फवाद खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य किरादर में थे, लेकिन ऋषि कपूर ने इसमें एक बूढ़े दादा की भूमिका निभाई थी. यह किरदार फिल्म के दौरान जब-जब स्क्रीन पर आया, लाइमलाइट ले गया. 

(ऋषि कपूर की सभी फोटोज फिल्मों के प्रोडक्शन हाउसेस से ली गई हैं)

Advertisement
Advertisement