तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन की चार साल की बेटी अल्लू अरहा एक्ट्रेस समांथा रूथ संग इंडस्ट्री में डेब्यू को तैयार हैं. वह आने वाले नए प्रोजेक्ट 'शकुंतलम' में नजर आएंगी. इस बात को लेकर अल्लू अर्जुन काफी एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को यह खुशखबरी देते हुए एक्टर ने बताया कि वह कितना गर्व महसूस कर रहे हैं. ऐसे ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई सितारे हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कदम रखा है. बहुत कम लोग इनके बारे में जानते हैं.
साल 1973 में आमिर खान ने 'यादों की बारात' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद साल 1988 में फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में यह नजर आए थे. जूही चावला संग इन्होंने काम किया था.
सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म 'तारे जमीन पर' में दर्शनील सफारी को लॉन्च किया था. फिल्म में इनके किरदार 'ईशान अवस्थी' को काफी पसंद भी किया गया था. दर्शनील आज भी आमिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सलाह लेते रहते हैं. अब यह काफी बड़े हो गए हैं और थिएटर में एक्टिव हैं.
'ग्रीक ऑफ गॉड' के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कहो न प्यार है' से डेब्यू किया था, लेकिन यह साल 1980 में फिल्म 'आशा' में नजर आए थे. छह साल की उम्र में यह सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दिए थे. इसके बाद साल 1986 में इन्होंने श्रीदेवी और रजनीकांत की फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी.
सना सईद ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी का रोल निभा चुकी हैं. फिल्म का नाम था 'कुछ कुछ होता है'. इसके बाद यह 'बादल' और 'हर दिल जो प्यार करेगा' में भी नजर आई थीं.
साल 2013 में उर्मिला मातोंडकर ने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. केवल तीन साल की उम्र में एक्ट्रेस ने अपना डेब्यू किया था. साल 1983 में यह फिल्म 'मासूम' में नजर आई थीं.
प्लेबैक सिंगर आदित्य नारायण भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुके हैं. आमिर खान की फिल्म 'रंगीला' में यह नजर आए थे. साल था 1995. इसके बाद यह फिल्म 'शापित' से चर्चित हुए.
एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस समय इंडस्ट्री की सबसे हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में शुमार हैं. साल 2012 में इन्होंने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू किया था, लेकिन यह छह साल की उम्र में फिल्म 'संघर्ष' में एक छोटी सी भूमिका निभा चुकी हैं.
पिता राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में ऋषि कपूर ने भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था. यह बात है साल 1970 की.
बॉलीवुड में संजू बाबा ने फिल्म 'रॉकी' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. साल था 1981, लेकिन क्या आप जानते हैं कि संजय दत्त साल 1971 में फिल्म 'रेशमा और शेरा' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे. इस फिल्म में इनके पिता ने वहीदा रहमान संग काम किया था. कव्वाली सिंगर की संजय दत्त ने भूमिका निभाई थी.