बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख दर्शकों के चहेते एक्टर्स में शुमार हैं. उनकी कॉमेडी, रोमांस और यहां तक कि निगेटिव रोल भी दर्शकों को उन्हें अपना हीरो मानने से नहीं रोक पाई है. आज 17 दिसंबर को रितेश देशमुख अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर आइए जानें रितेश के फैमिली बैकग्राउंड और उनके फिल्मी करियर के बारे में कुछ बातें.
फिल्मों से रिश्ता रखने वाले रितेश देशमुख का जन्म राजनीति से संबंध रखने वाले परिवार में हुआ था. उनके पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री थे. उनकी मां का नाम वैशाली देशमुख है. रितेश के भाई अमित विलासराव देशमुख भी राजनीति से जुड़े हुए हैं.
अब आते हैं रितेश के फिल्मी करियर पर. रितेश ने साल 2003 में फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा थीं. पहली फिल्म में ही उनकी जोड़ी दर्शकों को पसंद आई थीं. आगे चलकर दोनों ने साथ में और भी फिल्में की.
रितेश की पहली फिल्म हिट हुई लेकिन उन्हें वो मुकाम नहीं मिल पाया जो कि उनकी तीसरी फिल्म मस्ती ने उन्हें दिलाई. साल 2004 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा मस्ती में रितेश देशमुख का किरदार दर्शकों के बीच बहुत फेमस हुआ. इसमें उन्होंने जबरदस्त कॉमेडी की थी.
इसके बाद रितेश देशमुख ने कॉमेडी जॉनर में और भी फिल्में की. इसमें क्या कूल हैं हम, मालामाल वीकली, अपना सपना मनी मनी, हे बेबी, धमाल, हाउसफुल, हाउसफुल 2, ग्रैंड मस्ती, हमशक्ल्स, टोटल धमाल, हाउसफुल 4 की. इस सभी में रितेश की कॉमिक टाइमिंग और उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई.
कॉमेडी के अलावा भी रितेश ने रोमांटिक और निगेटिव कैरेक्टर्स में भी दर्शकों का दिल जीता है. उन्होंने तेरे नाल लव हो गया, लय भारी में शानदार परफॉर्मेंस दी थी. वहीं एक विलेन फिल्म में उनके निगेटिव कैरेक्टर को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर के होने के बावजूद रितेश देशमुख को अपने निगेटिव रोल के लिए तारीफ मिली.
उपलब्धियों पर आएं तो रितेश को फिल्म मस्ती के लिए बेस्ट कॉमेडियन का स्टर स्क्रीन अवॉर्ड और जी सिने अवॉर्ड मिला था. क्या कूल हैं हम के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट कॉमेडियन का खिताब मिला. एक विलेन फिल्म के लिए रितेश को गेम चेंजर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया था. मराठी मूवी लय भारी के लिए भी रितेश सम्मानित किए जा चुके हैं.
रितेश ने फरवरी 2012 में अपनी को-स्टार जेनेलिया डिसूजा से शादी कर ली. उनकी शादी एक बार क्रिश्चियन और दूसरी बार हिंदू रीति-रिवाज से हुई. रितेश और जेनेलिया की वेडिंग फोटोज ने ढेर सारी सुर्खियां बटोरी थी.
नवंबर 2014 में रितेश और जेनेलिया ने अपने पहले बेटे रियान का स्वागत किया. इसके दो साल बाद उनका दूसरा बेटा राहिल हुआ. रितेश प्रोफेशनल लाइफ में जितना समय देते हैं उतना ही समय वे अपने परिवार के साथ भी बिताते देखे गए हैं. वे अक्सर अपनी फैमिली के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं.
Photos: Riteish Deshmukh Official Instagram