लंबे वक्त तक ऐसा माना जाता था कि भारतीय सिनेमा में अच्छी हॉरर फिल्में नहीं बनती हैं. अच्छी कहानियों वाली ऐसी फिल्में जो वाकई डरा सकें, बॉलीवुड में गिनी चुनी ही रही हैं. हालांकि बीते कुछ सालों में हिंदी सिनेमा में हॉरर और हॉरर कॉमेडी फिल्मों पर अच्छा काम हुआ है. बीते कुछ सालों में दर्शकों ने परी, भूत और तुम्बाड जैसी हॉरर फिल्में देखी हैं और आने वाले वक्त में भी ये सिलसिला जारी रहने वाला है.
रूही
भूतों-चुड़ैलों और डायनों वाली कहानियों में दर्शकों का रुझान कुछ इस कदर बढ़ा है कि फिल्म मेकर्स ने भी ऐसी कहानियों पर काम करना शुरू कर दिया है. हाल ही में राजकुमार राव, वरुण शर्मा और जाह्नवी कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही का ट्रेलर रिलीज किया गया है जो कि ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म स्त्री का सीक्वल मालूम दे रही हैं. हालांकि फिल्म को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट देखते ही बन रहा है.
भूत पुलिस
पवन कृपलानी की अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस भी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, यामी गौतम और जावेद जाफरी जैसे कई सितारे एक साथ काम करते नजर आएंगे.
फोन भूत
गुरमीत सिंह के निर्देशन में बन रही ये फिल्म भी इसी साल रिलीज होगी. फोन भूत भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी एक साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जाना अभी बाकी है जिसका फैन्स को बहुत इंतजार है.
भूल भुलैया 2
साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म भूल भुलैया बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. अब इस साल इस फिल्म का सीक्वल रिलीज होने जा रहा है जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म के पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं और इसमें कार्तिक के साथ तब्बू और कियारा आडवाणी काम करती नजर आएंगी.
द वाइफ
गुरमीत चौधरी और सयानी दत्ता स्टारर फिल्म द वाइफ इसके अलाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में है. फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज किया जाएगा और इसकी रिलीज डेट 19 मार्च तय की गई है. फिल्म फैन्स को एक थ्रिलिंग हॉरर एक्सपीरिंय प्रॉमिस करती है लेकिन देखना होगा कि ये उम्मीदों पर कितनी खरा उतरती है.