scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Rupali Ganguly से Gaurav Khanna तक: एक्टिंग ही नहीं, पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं ये टीवी स्टार्स

गौरव खन्ना, रूपाली गांगुली
  • 1/8

टीवी शोज (TV Shows) देखते-देखते दर्शकों का टेलीविजन स्टार्स (Television Stars) से भी एक गहरा कनेक्शन बन जाता है. शायद यही वजह है कि एक वक्त पर आकर फैंस अपने चहेते टीवी कलाकार के बारे में सब जानना चाहते हैं. चलिये फिर देर किस बात की. आज आपको बता देते हैं कि आपके फेवरेट टेलीविजन स्टार्स कितना पढ़े-लिखे हैं. 

रुपाली गांगुली
  • 2/8

रुपाली गांंगुली- टेलीविजन की अनुपमा (Anupamaa) शो में भले ही अंग्रेजी बोलने से कतराती हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ में रुपाली गांंगुली (Rupali Ganguly) के पास होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री. इसी बात पर अनुपमा के लिये तालियां. 

दिव्यांका त्रिपाठी
  • 3/8

दिव्यांका त्रिपाठी- छोटे पर्दे की फेवरेट बहू दिव्यांका त्रिपाठी ((Divyanka Tripathi) की एक्टिंग से सब वाकिफ हैं. पर कम ही लोग जानते हैं कि 'मगर रानी' ने उत्तरकाशी के नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से Mountaineering Course कर रखा है. इतना ही नहीं, दिव्यांका राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं. 

Advertisement
गौरव खन्ना
  • 4/8

गौरव खन्ना- 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया के रोल से चर्चा में आने वाले गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) इन दिनों हर किसी के फेवरेट बने हुए हैं. गौरव खन्ना के फैंस को जानकर खुशी होगी कि उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है. 

तेजस्वी प्रकाश
  • 5/8

तेजस्वी प्रकाश- बिग बॉस की ट्राफी अपने नाम करने वाली तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इन दिनों नागिन 6 में कमाल की एक्टिंग करती देखी जा रही हैं. तेजस्वी जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं कॉलेज टाइम में उतनी ही बढ़िया स्टूडेंट भी रही हैं. टीवी की नागिन ने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग की हुई है. 

 पार्थ समथान
  • 6/8

पार्थ समथान- जब बात टेलीविजन स्टार्स की पढ़ाई-लिखाई की हो रही है, तो भला हैंडसम हंक पार्थ समथान (Parth Samthaan) को कैसा भूला जा सकता है. पार्थ के पास आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री है. 
 

 हर्षद चोपड़ा
  • 7/8

हर्षद चोपड़ा- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमुन्य बन कर लोगों का दिल जीत रहे हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) ने भी इंजीनियरिंग की हुई है. इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद ही हर्षद ने एक्टिंग में आने के फैसला किया. 

सुरूभि ज्योति
  • 8/8

सुरभि ज्योति- 'क़ुबूल है' कि जोया यानी सुरभि ज्योति (Surabhi Jyoti) ने एम.ए. इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया हुआ है. सुरभि ज्योति टेलीविजन की चंद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 

PHOTOS: Celeb's Instagram 
 

Advertisement
Advertisement