scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सैफ अली खान से लेकर आलिया तक, जब अवॉर्ड जीतने पर ट्रोल हुए सेलेब्स

अलाया फर्नीचरवाला
  • 1/6

एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला को हाल ही में बेस्ट डेब्यू फीमेल के फिल्मफेयर अवॉर्ड 2021 से नवाजा गया. अपनी पहली फिल्म के लिए पहला अवॉर्ड जीतने पर अलाया ने सोशल मीड‍िया पर अपनी खुशी जाह‍िर की लेक‍िन उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ गया. यूजर्स ने अलाया के अवॉर्ड जीतने पर सवाल उठाए और पैसे से अवॉर्ड खरीदने तक की बात कह दी. 

अलाया से पहले भी बॉलीवुड के कई सितारों को अवॉर्ड जीतने पर ट्रोल किया गया है. फिल्मफेयर अवॉर्ड ही नहीं बल्क‍ि नेशनल अवॉर्ड के मामले में भी ऐसा देखने को मिल चुका है. 

सैफ अली खान
  • 2/6

सैफ ने अरबाज खान चैट शो में इस बात का जिक्र किया था कि उनपर पद्म श्री अवॉर्ड खरीदने  के आरोप लग चुके हैं. एक्टर को साल 2010 में देश के चौथे सर्वोच्च नागर‍िक अवॉर्ड पद्म श्री से नवाजा गया था, लेक‍िन लोगों ने उन्हें यह कहकर ट्रोल कर दिया कि उन्होंने सरकार को रिश्वत देकर यह अवॉर्ड खरीदा था. 

अक्षय कुमार
  • 3/6

64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह में अक्षय कुमार को रुस्तम फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया था. उनकी यह उपलब्ध‍ि कई लोगों को पसंद नहीं आई और लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया था. यूजर्स के मुताबिक फिल्म अलीगढ़ के लिए मनोज बाजपेयी को यह अवॉर्ड मिलना चाह‍िए था. 

Advertisement
आल‍िया भट्ट (गली बॉय)
  • 4/6

गली बॉय फिल्म में बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने के बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल समेत कई लोगों ने आल‍िया पर सवाल उठाए थे. रंगोली ने आल‍िया को ट्रोल करते हुए कहा था- 'अपने औसत परफॉर्मेंस के लिए आल‍िया को अवॉर्ड मिला, उसे अभी बहुत दूर जाना है पर फिर भी उसे लीड रोल मिला, आपको सपोर्ट‍िंग रोल निभाते हुए भी लीड रोल का अवॉर्ड कैसे मिल जाता है ये मेरी समझ के बाहर है'. 

गली बॉय टीम
  • 5/6

फ‍िल्मफेयर 2020 में गली बॉय ने 13 अवॉर्ड्स अपने नाम किए. बेस्ट फ‍िल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट लिरिक्स समेत अन्य कैटेगरीज में अपनी जीत दर्ज की थी. फिल्म की इतनी बड़ी उपलब्ध‍ि ने ट्रोल्स को भी दावत दे दी थी. सभी कैटेगरीज में अवॉर्ड्स जीतने की वजह से लोगों ने #BoycottFilmfare का ट्रेंड चलाया था. 
 

अनन्या पांडे
  • 6/6

अनन्या पांडे को फिल्मफेयर 2020 का बेस्ट डेब्यू फीमेल अवॉर्ड मिला था. उन्होंने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस जीत के लिए जितना अनन्या खुश हुई थी, लोग उतने ही दुखी हुए थे. कई लोगों ने उन्हें सोशल मीड‍िया पर ट्रोल किया था. यूजर्स का कहना था कि अनन्या इस अवॉर्ड को डिजर्व नहीं करती हैं. 

Advertisement
Advertisement