ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ना सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया है मगर कलाकारों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म भी दिया है जिसकी मदद से वे अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं. इस फहरिश्त में अगर कोई सबसे बड़ा नाम मौजूदा समय में है तो वो हैं बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान.
सैफ अली खान की फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल ना दिखा पाई हों मगर उन्होंने जबसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया है ना सिर्फ उनके अभिनय की तारीफ की जा रही है बल्कि वो वेब सीरीज भी पसंद की जा रही हैं.
साल 2018 में सैफ अली खान ने वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स से अपना ओटीटी डेब्यू किया. सैफ अली खान ने इसमें एक सिख पुलिसवाले का रोल प्ले किया. उनके रोल को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. हर तरफ उनकी सराहना की गई.
ये देखते हुए अब डायरेक्टर्स का भरोसा भी सैफ के प्रति बढ़ा नजर आ रहा है. सैफ अली खान इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज तांडव को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में तांडव का ऑफिशियल टीजर जारी किया गया जिसमें सैफ अली खान का लुक नजर आया. सैफ एक नेता के लुक में भी जंच रहे हैं और इस नई वेब सीरीज ने फैन्स की उत्सुकता दोगुनी कर दी हैं.
फैन्स को सेक्रेड गेम्स की तरह ही तांडव से भी काफी उम्मीदें बंधती नजर आ रही हैं. पिछले कुछ समय से सैफ अली खान अपने रोल्स के साथ ट्रान्सफॉर्मेशन करते नजर आ रहे हैं. सेक्रेड गेम्स के जैसा प्यार क्या तांडव में सैफ को मिलेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. ये वेब सीरीज 15 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
वहीं फिल्मों की बात करें तो अपने रोल्स पर काफी ध्यान देने के बाद भी सैफ अली खान एक लीड एक्टर के तौर पर ज्यादा कमाल दिखा पाने में नाकाम रहे हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म जैसे कि लाल कप्तान और जवानी जानेमन को लोगों का ज्यादा प्यार नहीं मिला. इन फिल्मों में सैफ के लुक और एक्टिंग की प्रशंसा जरूर हुई मगर सक्सेस के मामले में ये फिल्में जरा पीछे रह गईं.
हालांकि अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी में सैफ के रोल की जम कर प्रशंसा की गई थी. उनके कैरेक्टर, लुक और एक्टिंग ने सभी के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी.