प्रभास की मेगाबजट फिल्म आदिपुरुष में लंकेश का रोल प्ले कर रहे सैफ अली खान की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है. एक्टर ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सीता हरण पर स्पष्टीकरण दिया था, वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि वे रावण का एक दूसरा ही पहलू दिखाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने बोला था- ऐसे राक्षस को प्ले करने में मजा आएगा. हम इस किरदार को थोड़ा मजेदार बनाएंगे, हम समझाने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्यों रावण ने सीता का अपहरण किया था. हम हर चीज का स्पष्टीकरण देंगे.
लेकिन उनके इस एक बयान ने ऐसा भूचाल लाया कि उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया गया. पहले तो सिर्फ बयानबाजी ही चल रही थी, अब बताया जा रहा है कि सैफ अली खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी है.
IANS के मुताबिक सैफ अली खान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है. उत्तर प्रदेश के एक वकील हिमांशु श्रीवास्तव ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. मामले की सुनवाई 23 दिसंबर को होनी है.
बताया जा रहा है कि जिस वकील ने ये शिकायत दर्ज करवाई है उन्हें सनातन धर्म में बहुत आस्था है. उनकी नजरों में सैफ अली खान के बयान ने ना सिर्फ उन्हें ठेस पहुंचाई है बल्कि उनके धर्म का अपमान भी किया है.
इस शिकायत पर सैफ अली खान या फिर उनकी टीम की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. सभी ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है, ऐसे में क्या एक्टर 23 दिसंबर को कोर्ट में पेश होते हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.
वैसे कुछ समय पहले ही सैफ अली खान ने अपने विवादित बयान पर माफी मांगी थी. उन्होंने उस समय यहां तक कह दिया था कि वे तो राम को अपना हीरो मानते हैं.
सैफ ने एक बयान जारी कर कहा था- मैं अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं और उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी बात से ठेस पहुंची है. मेरे लिए हमेशा से भगवान राम हीरो की छवि वाले रहे हैं. आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है. हमारी पूरी टीम इस महान कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए जुटी हुई है.