scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सैफ-करीना की लड़ाई में कौन पहले बोलता है Sorry? बेबो ने दिया जवाब

सैफ-करीना
  • 1/8

अक्सर कहा जाता है कि जब पति और पत्नी में लड़ाई-नोकझोंक होती है तो सबसे पहले पति को ही सॉरी बोलनी पड़ती है. कम से कम करीना कपूर खान और सैफ अली खान के रिश्ते में तो ये सही है.

सैफ-करीना
  • 2/8

करीना कपूर खान ने खुद अपने टॉक शो में कुणाल खेमू के साथ चर्चा के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उनके और सैफ के बीच जब भी लड़ाई होती है तो सैफ पहले सॉरी बोलते हैं. 

करीना
  • 3/8

करीना कपूर ने अपने टॉक शो में कुणाल खेमू से पूछा था कि सोहा और उनके रिश्ते में लड़ाई होने पर सॉरी पहले कौन बोलता है. इस पर खेमू ने कहा, ''सोहा की डिक्शनरी में सॉरी शब्द ढूंढ़ना मुश्किल है और अगर वो कभी सॉरी बोलती हैं तो ऐसा लगता है कि माइंडब्लोइंग चीज हुई है.''

Advertisement
करीना
  • 4/8

इसी दौरान बेबो ने खुलासा किया- ''सैफ के साथ उनका जब भी झगड़ा होता है वो ही सॉरी बोलते हैं. मुझे लगता है कि पुरुषों को हमेशा बोलना चाहिए क्योंकि वही गलतियां करते हैं.''

सैफ-करीना
  • 5/8

''तो यही बढ़िया है कि आप पहले ही सॉरी बोल दें और शांति से इसे खत्म करें. नहीं तो आप फिर सो नहीं पाओगे.''

सैफ-करीना
  • 6/8

सैफ और करीना की बात करें तो दोनों एक साथ काफी खुश हैं. 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. उन्हें एक बेटा भी है. बेटे का नाम तैमूर है.

करीना
  • 7/8


बता दें कि करीना और सैफ जल्द ही दूसरी बार पैंरेंट्स बनने वाले हैं. करीना दूसरी बार गर्भवती हैं. अगस्त 2020 में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस को दी थी.

करीना
  • 8/8

प्रेग्नेंसी में भी करीना अपने काम पर पूरा फोकस कर रही हैं. उन्होंने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग भी पूरी की. वो एड शूट्स भी कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement