scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कोरोना काल में सैफ की वजह से बॉलीवुड को हुआ 400 करोड़ का फायदा!

सैफ अली खान
  • 1/9

एक्टर सैफ अली खान को बॉलीवुड के उन स्टार्स में गिना जाता है जिनमें काबिलियत तो कूट-कूट कर भरी है, लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिलती जिसकी सभी उम्मीद लगाए बैठते हैं.

सैफ अली खान
  • 2/9

अब जब साल 2020 सभी के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है,उस दौर में सैफ अली खान की किस्मत चमक गई है. इस साल सैफ की वजह से नुकसान झेल रहे बॉलीवुड को बड़ा फायदा हुआ है.
 

सैफ अली खान
  • 3/9

अगर सैफ की फिल्मों पर नजर डालें तो पता चलता है कि उनकी वजह से इस साल बॉलीवुड ने करीब 400 करोड़ की कमाई कर डाली है. एक्टर ने 2020 भी जिन भी फिल्मों में काम किया है, उनका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन शानदार रहा है.

Advertisement
सैफ अली खान
  • 4/9

साल की शुरुआत में सैफ अली खान को तानाजी में काम करने का मौका मिल गया. लंबे समय से एक हिट फिल्म का इंतजार कर रहे सैफ को उस फिल्म ने हर वो खुशी दी जो वे अपने फिल्मी करियर में चाहते थे.

सैफ अली खान
  • 5/9

उनका निगेटिव रोल इतना ज्यादा पसंद किया गया कि सभी सिर्फ उन्हें देखते रह गए. कुछ सीन्स को देख तो ये भी कहा गया कि सैफ, अजय देवगन पर भी भारी पड़े.

सैफ अली खान
  • 6/9

तानाजी ने बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म से पहले सैफ ने रेस 2 की वजह से 100 करोड़ क्लब का स्वाद तो चखा था, लेकिन ये सफलता कुछ और ही थी.

सैफ अली खान
  • 7/9

इस फिल्म के अलावा सैफ अली खान ने अपने पॉपुलर जॉनर में भी काम किया था. उन्होंने जवानी जानेमन कर अपना रोमांटिक और कॉमिक अंदाज भी दिखा दिया था.

सैफ अली खान
  • 8/9

अब कहने को वो फिल्म तानाजी के सामने कहीं नहीं टिकती, लेकिन फिर भी क्योंकि ये सैफ की सोलो रिलीज थी, ऐसे में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था. जवानी जानेमन की कमाई 30 करोड़ के आस-पास रही.

सैफ अली खान
  • 9/9

आप सोच सकते हैं कि इंडियन बॉक्स ऑफिस के नंबर अगर जोड़े जाएं तो सैफ 400 करोड़ के आंकड़ें से दूर नजर आते हैं. लेकिन बॉलीवुड फिल्में तो पूरी दुनिया में रिलीज होती हैं. ऐसे में सैफ की तानाजी और जवानी जानेमन के इंटरनेशनल आंकड़ों को जोड़ेंगे तो 400 करोड़ वाली फिगर पार हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement