scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फिल्म के रोमांटिक सीन से कम नहीं इन बॉलीवुड स्टार्स की लवस्टोरी, ऐसे किया था प्रपोज

शाहरुख खान- प्रियंका चोपड़ा
  • 1/7

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने फिल्मों के जरिए रोमांस का स्टैंटर्ड काफी हाई सेट किया हुआ है. रियल लाइफ में भी बॉलीवुड सेलेब्स कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. अक्सर बी-टाउन सेलेब्स की लव-स्टोरी और पार्टनर को प्रपोज करने की बातें सोशल मीडिया पर चर्चा का पात्र बनती नजर आती हैं. आखिर उन्होंने रियल लाइफ पार्टनर को पाने के लिए कितने पापड़ बेले और उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने के लिए क्या नया किया, इसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा. 

अभिषेक-सैफ
  • 2/7

क्या आप जानते हैं कि अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को उसी अंगूठी से प्रपोज किया था जो फिल्म 'गुरु' के दौरान इस्तेमाल की गई थी. वहीं, सैफ अली खान ने करीना कपूर से पेरिस में अचानक शादी करने का सवाल पूछा था और बताया कि पिता मंसूर ने मां शर्मिला को यहीं प्रपोज किया था. आज ऐसे ही बॉलीवुड प्रपोजल स्टोरीज के बारे में चर्चा करते हैं, जिन्होंने अलग अंदाज में अपने पार्टनर को प्रपोज करना चुना और उन्हें पाने के लिए क्या कुछ नहीं कर डाला. 

अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना
  • 3/7

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव-स्टोरी काफी मजाकिया है. दोनों ही लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. ट्विंकल की फिल्म 'मेला' भी रिलीज होने को तैयार थी. अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया था. हालांकि, इस मौके पर ट्विंकल ने अक्षय से कहा था कि अगर 'मेला' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती है तो वह जरूर हां करेंगी. एक्ट्रेस फिल्म को लेकर काफी कॉन्फिडेंट थीं. अक्षय की किस्मत अच्छी थी कि फिल्म फ्लॉप हुई और ट्विंकल को किया वादा पूरा करना पड़ा. 

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
  • 4/7

बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकन सिंगर निक जोनस संग मेट गाला साल 2017 में हुई थी. इसके एक साल बाद प्रियंका को निक ने शादी के लिए प्रपोज किया था. निक ने टिफनी स्टोर, लंदन को बंद करा दिया था, क्योंकि वह एक्ट्रेस के लिए रिंग चुनने पहुंचे थे. दोनों ही वेकेशन के लिए गए थे, जहां निक ने प्रियंका को प्रपोज किया, मौका था एक्ट्रेस का जन्मदिन. निक ने पूरी रात प्रियंका से इस सवाल को पूछने के लिए इंतजार किया था. वह एक्ट्रेस के बर्थडे और सगाई के दिन को अलग-अलग रखना चाहते थे. क्या यह रोमांटिक नहीं?

सैफ अली खान-करीना कपूर
  • 5/7

सैफ अली खान और करीना कपूर की प्रपोजल स्टोरी काफी दिलचस्प है. बता दें कि सैफ ने बेबो को तीन बार प्रपोज किया था, तब जाकर एक्ट्रेस ने हां कहा था. पहली बार सैफ ने होटल के बार सेक्शन में करीना को प्रपोज किया था. इसके बाद सैफ ने करीना को नोट्रू डाम चर्च में प्रपोज किया. तीसरी बार पटौदी के नवाब ने पेरिस में करीना को प्रपोज किया. यह प्रपोजल बाकी के दो बार के प्रपोजल से काफी अलग था. इसमें दिलचस्प बात यह थी कि सैफ ने इस बार करीना को प्रपोज करने के लिए एक ऐसी जगह चुनी, जहां पिता मंसूर अली खान पटौदी ने मां शर्मिला टैगोर को शादी के लिए प्रपोज किया था.

शाहरुख खान-गौरी खान
  • 6/7

शाहरुख खान और गौरी खान ने एक-दूसरे को लंब समय तक डेट किया. डेटिंग के दिनों में दोनों के बीच लड़ाई हुई और गौरी मुंबई शिफ्ट हो गईं. शाहरुख भी हार मानने वालों में से नहीं थे. गौरी को पाने के लिए उन्होंने दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय किया. समंदर किनारे गौरी को उन्होंने प्रपोज किया. इनके तीन बच्चे हैं, आर्यन, सुहाना और अबराम खान.

अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन
  • 7/7

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्ववर्या राय ने फिल्म 'गुरु' में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को लुभाया. दोनों का प्यार इस फिल्म की शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा था. फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक अक्सर होटल की बालकनी में खड़े होते थे और सोचते थे कि क्या दोनों कभी साथ हो पाएंगे? न्यूयॉर्क में जब फिल्म का प्रीमियर हुआ, अभिषेक एक्ट्रेस को उसी होटल की बालकनी में लेकर गए और शादी के लिए प्रपोज किया. ऐश्वर्या को जो अभिषेक ने अंगूठी पहनाई वह कोई सॉलिटेयर की नहीं थी, बल्कि 'गुरु' फिल्म में इस्तेमाल हुई नकली अंगूठी थी. अभिषेक ने उसी रिंग के साथ ऐश्वर्या को प्रपोज किया. 

(फोटो क्रेडिट- Getty images)

Advertisement
Advertisement