करीना कपूर और सैफ अली खान ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है. उनके सेकेंड बेबी की डिलीवरी के बाद से हर तरफ उसके नाम को लेकर चर्चा है. वहीं अब सैफ-करीना के बड़े बेटे और पैपराजी का फेवरेट स्टारकिड तैमूर भी बड़ा भाई बन गया है. अपने इस क्यूट भतीजे को याद कर सबा पटौदी ने तैमूर की बेहद क्यूट फोटो साझा की है. फोटो में तैमूर क्यूटनेस से ओवरलोडेड नजर आ रहे हैं.
व्हाइट बनियान और बड़ी सी हैट लगाए तैमूर कैमरे की तरफ देख रहे हैं. उनकी तस्वीर को देख ऐसा लग रहा है जैसे वे अपनी बड़ी हैट को संभालने की कोशिश कर रहे हैं.
सबा ने कैप्शन में #sundayvibes टैग करते हुए लिखा- 'TIM स्टाइल...मेरी जान...हमेशा तुमसे प्यार करती रहूंगी'. उन्होंने तैमूर, सैफ और इब्राहिम की इकट्ठे फोटो भी साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा- 'TIM... नवाबी अंदाज...व्हाइट कुर्ता...हमेशा बाप-बेटे पर सूट करता है...डैशिंग ड्यू...माशाल्लाह'.
वैसे तैमूर अपने परिवार का लाड़ला है. चाहे वो करीना के परिवार वाले हों या सैफ की फैमिली, तैमूर को पटौदी और कपूर खानदार दोनों तरफ से ढेर सारा प्यार मिलता है.
सारा अली खान भी अपने छोटे भाई तैमूर से बहुत प्यार करती हैं. राखी के मौके पर तैमूर को उन्होंने राखी बांधते हुए ये तस्वीर शेयर की थी, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम भी तैमूर के साथ वक्त बिताते नजर आते हैं. दोनों की कई तस्वीरें फैन पेज पर मौजूद है.
किसी के साथ तैमूर की अगर सबसे अधिक फोटोज है तो वो है सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया. इनाया और तैमूर की एक-दूसरे के साथ काफी बनती है. उनकी तस्वीरें भी सिबलिंग गोल्स देने में कमी नहीं रखती.