बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं, जिसने कई मायनों में इतिहास रच दिया है. ऐसी ही एक फिल्म थी 'मैंने प्यार किया' जिसने न सिर्फ हीरो और हीरोइन की बल्कि फिल्म डायरेक्टर की भी तकदीर बदल दी थी.
साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'मैंने प्यार किया' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. जिसका डायरेक्शन सूरज बड़जात्या ने किया था. बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली फिल्म थी. यहां तक कि उन्होंने इस फिल्म की कहानी और डायलॉग्स भी खुद लिखे थे.
वहीं, इस फिल्म में बतौर लीड एक्टर सलमान खान ने डेब्यू किया था. इससे पहले 1988 में वो 'बीवी हो तो ऐसी' में सपोर्टिंग रोल किया था. लेकिन उन्हें पहचान 'मैंने प्यार किया' से मिली थी.
भाग्यश्री ने भी इसी फिल्म के जरिए डेब्यू किया था. फिल्म में सलमान और भाग्यश्री की जोड़ी हिट रही थी. फिल्म की कहानी और गानों ने लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में आलोक नाथ, रीमा वर्मा, परवीन दस्तूर और राजीव वर्मा भी लीड रोल में थे.
मीडिया रिपार्ट के अनुसार, 'महज 4 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म, 14 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की थी. उस दौर में यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
इस फिल्म को 8 फिल्मफेयर अवॉर्डस से नवाजा गया था. सलमान खान को बेस्ट डेब्यू एक्टर, भाग्यश्री को बेस्ट एक्ट्रेस और सूरज बड़जात्या को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था.
इस फिल्म के बाद सलमान खान ने लगातार कई सुपरहिट फिल्में दी थी. आज भी वो बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से एक हैं. हालांकि, भाग्यश्री ने शादी के बाद फिल्मी करियर से दूरी बना ली.