scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करोड़ों में कमाने वाले सलमान की पहली कमाई थी 75 रुपये, जानें कहां किया था परफॉर्म

सलमान
  • 1/8


इसमें कोई दोराय नहीं है कि एक्टर सलमान खान अब सुपरस्टार हैं और लग्जीरियस लाइफ जीते हैं. वो हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड्स बनाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान को पहली सैलरी के तौर पर 75 रुपये मिले थे?
 

सलमान
  • 2/8

जी हां, सलमान खान ने खुद एक पुराने इंटरव्यू में इसके बारे में बताया था. साथ ही सलमान ने ये बताया था कि पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म मैंने प्यार किया के लिए उन्हें कितनी सैलरी मिली थी. 

सलमान
  • 3/8


पीटीआई से बातचीत में सलमान खान नेबताया था- 'मेरी फर्स्ट सैलरी 75 रुपये थी. ताज होटल में मैंने किसी शो में पीछे डांस किया था. मेरा एक दोस्त भी वहां डांस कर रहा था तो वो मुझे ले गया और मैंने ये केवल फन के लिए किया.'
 

Advertisement
सलमान
  • 4/8


सैलरी ग्राफ के बारे में बता हुए आगे सलमान खान ने बताया था-  'तब कैम्पा कोला (कोल्ड ड्रिंक ब्रांड) के लिए 750 रुपये मिले थे. और उसके बाद लंबे समय तक ये 1,500 रुपये था.' 

सलमान
  • 5/8


'फिल्म मैंने प्यार किया के लिए 31000 रुपये मिले थे, जो बाद में बढ़ाकर 75000 कर दिए गए थे.'
   

सलमान
  • 6/8


बता दें कि सलमान खान इन दिनों बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस के लिए सलमान करोड़ों चार्ज करते हैं. सलमान की फीस को लेकर हर साल अटकलें चलती हैं. 
 

सलमान
  • 7/8


खबरें थीं कि बिग बॉस 14 के लिए सलमान ने हर एपिसोड के 16 करोड़ चार्ज किए गए हैं. इसके बाद कहा गया कि दबंग खान बिग बॉस 14 के लिए 450 करोड़ रुपये लेंगे. एक्टर को एक एपिसोड के 20 करोड़ रुपये मिलेंगे. 
 

सलमान
  • 8/8

फोटोज- सलमान खान इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement