इसमें कोई दोराय नहीं है कि एक्टर सलमान खान अब सुपरस्टार हैं और लग्जीरियस लाइफ जीते हैं. वो हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड्स बनाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान को पहली सैलरी के तौर पर 75 रुपये मिले थे?
जी हां, सलमान खान ने खुद एक पुराने इंटरव्यू में इसके बारे में बताया था. साथ ही सलमान ने ये बताया था कि पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म मैंने प्यार किया के लिए उन्हें कितनी सैलरी मिली थी.
पीटीआई से बातचीत में सलमान खान नेबताया था- 'मेरी फर्स्ट सैलरी 75 रुपये थी. ताज होटल में मैंने किसी शो में पीछे डांस किया था. मेरा एक दोस्त भी वहां डांस कर रहा था तो वो मुझे ले गया और मैंने ये केवल फन के लिए किया.'
सैलरी ग्राफ के बारे में बता हुए आगे सलमान खान ने बताया था- 'तब कैम्पा कोला (कोल्ड ड्रिंक ब्रांड) के लिए 750 रुपये मिले थे. और उसके बाद लंबे समय तक ये 1,500 रुपये था.'
बता दें कि सलमान खान इन दिनों बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस के लिए सलमान करोड़ों चार्ज करते हैं. सलमान की फीस को लेकर हर साल अटकलें चलती हैं.
खबरें थीं कि बिग बॉस 14 के लिए सलमान ने हर एपिसोड के 16 करोड़ चार्ज किए गए हैं. इसके बाद कहा गया कि दबंग खान बिग बॉस 14 के लिए 450 करोड़ रुपये लेंगे. एक्टर को एक एपिसोड के 20 करोड़ रुपये मिलेंगे.