बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 55वां जन्मदिन मनाया, तो वहीं उनकी भांजी आयत का पहला जन्मदिन भी इसी दिन था. पिछले साल सलमान खान के जन्मदिन पर, बहन अर्पिता शर्मा और आयुष शर्मा ने उनके दूसरे बच्चे का स्वागत किया था.
बता दें पिछले साल बहन अर्पिता से सलमान को बर्थडे गिफ्ट दिया था. अर्पिता की बेटी अब 1 साल की हो गईं हैं. उसी को सेलिब्रेट करने के लिए, खान परिवार ने अपने पनवेल फार्महाउस में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ एक शानदार जन्मदिन मनाया.
सलमान और आयत के जन्मदिन के खास मौके पर कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई, जो इंटरनेट पर खूब वायरल भी हो रही है. वायरल वीडियो में सलमान खान, भतीजे आहिल, मां सलमा और पिता सलीम खान के साथ एक केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों को 'हैप्पी बर्थडे' सांग गाते हुए सुना जा रहा है.
Bollywood ki jaan , sab ka bhaijaan a very happy birthday #SalmanKhan#LongLiveSultanOfBollywood pic.twitter.com/IttwyRMkeb
— Aayush Salman Trends ™ (@ibeingaayushh) December 27, 2020
सलमान खान की गेस्ट लिस्ट में रितेश देशमुख के साथ उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी नजर आईं. बता दे रितेश देशमुख का पूरा परिवार इस जश्न का हिस्सा बने थे. रितेश ने अपने दोनों बेटों के साथ सलमान खान की तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने कैप्शन बॉक्स में जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे भाऊ. @beingsalmankhan - लव यू लोड।"
जेनेलिया जो इस जश्न का हिस्सा थीं, उन्होंने बेबी आयत के साथ एक कैंडिड तस्वीर पोस्ट की और तस्वीर के साथ एक बेहद ही प्यार से भरा नोट लिखा. उन्होंने लिखा, "फर्स्ट बर्थडे बेबी डॉल आयत ... हम आपके लिए खुश हैं और आपके पहले जन्मदिन के लिए, क्यूंकि पहली चीजे हमेशा स्पेशल होती हैं..हमें ढेर सारा प्यार और खातिरदारी करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया, आप सही में हमारे लिए एक परिवार है.
बता दें आयत के पिता आयुष शर्मा ने बेटी के पहले बर्थडे पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया. आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी आयत को गोद में लिए हुए एक प्यारी तस्वीर शेयर की है.
तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक को आयत... तुमको हमारे जीवन में आए हुए एक साल हो गया है. तुम हमारे जीवन में बहुत सारा प्यार और खुशी लेकर आई हो. तुमने सच में मुझे एक बेहतर इंसान और ज्यादा जिम्मेदार पिता बनने में मदद की है. तुम हमेशा चमकती रहो और अपनी खूबसूरत मुस्कान के साथ प्यार फैलाती रहो. मैं तुम्हें अपने जीवन में पाकर धन्य हूं. यह सच है एक दिन तुम मेरी बाहों से दूर हो जाओगी लेकिन तुम मेरे दिल से कभी दूर नहीं होगी.'
बता दें कि सलमान खान अपनी फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई के काम में व्यस्त हैं. साथ ही वह बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं. आयुष शर्मा की बात करें तो उन्होंने सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लवयात्रि से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. जल्द ही आयुष शर्मा कटरीना कैफ की बहन इसाबेल के साथ फिल्म क्वाथा में नजर आएंगे. साथ ही वह सलमान खान संग फिल्म अंतिम में काम कर रहे हैं.