scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कैसे हुई थी कटरीना की सलमान संग पहली मुलाकात, दिलचस्प है किस्सा

सलमान और कटरीना
  • 1/8

सलमान खान और कटरीना कैफ की दोस्ती बहुत पुरानी है. सलमान खान ने ही कटरीना कैफ को बॉलीवुड से इंट्रोड्यूज कराया और कटरीना ने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया. निसंदेह उनके चाहने वाले आज दुनियाभर में हैं. सलमान खान और कटरीना कैफ आपस में शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी ये किस्सा भी कम दिलचस्प नहीं है.

 

कटरीना संग सलमान
  • 2/8

कटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू में सलमान खान संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया था. कटरीना ने कहा था कि वे सलमान संग पहली मुलाकात कभी नहीं भूल सकतीं क्योंकि ये बहुत फनी थी. 

कटरीना संग सलमान
  • 3/8

दरअसल कटरीना,सलमान खान की बहन अल्वीरा खान अग्निहोत्री की दोस्त हैं. एल्वीरा ने सलमान के बर्थडे पर कटरीना को इनवाइट किया था. इसी दौरान दोनों पहली बार मिले. 

Advertisement
कटरीना संग सलमान
  • 4/8

कटरीना कैफ ने बताया कि जब वे सलमान से पहली बार मिलीं तो वे शर्टलेस थे. जब कटरीना ने उन्हें देखा तो उनकी हंसी छूट गई. इसपर सलमान ने अपनी ओर से सफाई भी दी. 

कटरीना संग सलमान
  • 5/8

इसपर सलमान ने कहा कि वे अंदर शॉवर ले रहे थे. उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि महमान आ गए हैं और उनका इंतजार कर रहे हैं.

सलमान संग कटरीना
  • 6/8

बता दें कि ये एक छोटा सा गेट टुगेदर था जो सलमान के बर्थडे के मौके पर रखा गया था. सलमान भी कटरीना से पहली बार मिलकर इंप्रेस हुए थे. कटरीना उस वक्त 18 साल की थीं. 

सलमान संग कटरीना
  • 7/8

सलमान खान और कटरीना कैफ की बॉन्डिंग शानदार है. दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं और अच्छे दोस्त हैं. पर्सनल लाइफ ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल फ्रंट पर भी दोनों की बॉन्डिंग का कोई जवाब नहीं है.

सलमान संग कटरीना
  • 8/8

दोनों ने साथ में कई सारी फिल्मों में काम किया है. इसमें टाइगर जिंदा है, एक था टाइगर, मैंने प्यार क्यों किया और पार्टनर जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों में दोनों की जोड़ी को फैन्स का भरपूर प्यार मिला.

Advertisement
Advertisement