बॉलीवुड सेलेब्स ने इस साल भी गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई. कोरोना काल के बावजूद सेलेब्स ने एहतियात बरतते हुए गणपति बप्पा की पूजा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. सलमान खान ने भी परिवार संग मिलकर गणेश चतुर्थी शानदार तरीके से मनाई. उन्हें भांजे को गोद में उठाकर बप्पा की आरती उतारते देखा गया. देखें तस्वीरें
सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा अपने पति और बच्चों के साथ पूजा में नजर आईं. एक दिन पहले अर्पिता को गणेश की मूर्ति भाई सोहेल खान के घर लाते स्पॉट किया गया था.
गणपति पूजा में सलमान अपने भांजे और भांजी को भी साथ लिए थे. उन्होंने भांजे को गोद में उठाकर गणपति की पूजा की, साथ ही भांजे को आरती की विधि सिखाते भी दिखे.
आरती में सलमान खान के अलावा यूलिया वंतूर, सोहेल खान, अर्पिता खान शर्मा, अतुल अग्निहोत्री, वलूशा डिसूजा समेत पूरा खान परिवार शामिल था.
पूजा के दौरान सलमान और बाकी लोगों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था. सभी बारी-बारी से गणपति की आरती उतारते, उनके सामने मथ्था टेकते दिखाई दिए.
यूलिया वंतूर ट्रेडिशनल कपड़ों में खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने पिंक कलर का सूट पहना हुआ था. ये पहली बार नहीं जब यूलिया किसी भारतीय परंपरा में इस तरह नजर आईं हो. इससे पहले महाशिवरात्री में भी उन्हें महादेव की पूजा करते देखा गया है.
हर साल सलमान के घर गणेश चतुर्थी का त्यौहार ईद-दिवाली के जश्न से कम नहीं होता. इस खास दिन मोदक-मिठाईयों और मेहमानों का सिलसिला उनके घर में जारी रहता है.
सलमान की मां और गुजरे जमाने की एक्ट्रेस हेलेन ने भी गणपति की आरती उतारी. बप्पा के सामने हाथ जोड़ती हेलेन.
वलूशा डिसूजा ने भी गणपति की पूजा की. वे वाइट एंड पिंक कलर कॉम्बिनेशन के सूट में दिखीं. लॉकडाउन के दौरान वलूशा भी सलमान खान के फार्महाउस में ठहरी थीं.