scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कहां गायब हो गईं सलमान की एक्ट्रेस रम्भा? शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग

रम्भा- सलमान खान
  • 1/10

क्या आपको जुड़वा फिल्म से सुपरस्टार सलमान खान की को-स्टार रम्भा याद हैं. जिन्होनें सलमान खान के साथ इस फिल्म में रूपा का किरदार निभाया था उस वक्त एक्टिंग को लेकर उन्हें फैंस से खूब प्यार मिला था लेकिन अचानक वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब हो गईं. 

रम्भा-इंद्र प्राथमंथन
  • 2/10

2010 में बिजनेसमैन इंद्र प्राथमंथन से शादी करने को लेकर उन्होंने अपने एक्टिंग के सफर को पीछे छोड़ दिया और वह अपने पति इंद्रा के साथ लंदन जाकर बस गई. फिलहाल रम्भा के तीन बच्चे हैं जिसकी कई तस्वीरें वह अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

रम्भा
  • 3/10

रम्भा को आखिरी बार मलयालम मूवी 'फिल्मस्टार' में देखा गया था. लेकिन फैंस आज भी उनको भूल नही पाए है. रम्भा के इंस्टाग्राम पर पूरे 2 लाख फॉलोअर्स हैं. 

Advertisement
रम्भा
  • 4/10

एक्ट्रेस भले ही फिल्मी दुनिया से दूर जा चुकी हैं लेकिन उनके इंस्टाग्राम से उनकी लाइफ के बारे में जानकारी मिलती रहती हैं, समय समय पर वह अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जिनपर फैंस खूब प्यार भी लुटाते हैं.
 

रम्भा
  • 5/10

लंदन में रहकर बॉलीवुड से दूर होकर भी रम्भा अन्य सितारों का काफी प्रोतसाहन करती हैं.  हाल ही में महा समुद्रम के मेकर्स ने रम्भा हे रम्भा नामक एक गाना बनाया था जो रम्भा को बहुत पसंद आया. पोस्ट शेयर करते हुए रम्भा ने लिखा मुझे यह गाना बहुत पसंद आया, इतना सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया, आप सभी को महा समुद्रम के लिए शुभकामनाएं.

रम्भा
  • 6/10

90 और 2000 के दशक की प्रमुख अभिनेत्रों मे एक रम्भा ने 18 साल की छोटी उम्र में ही एक्टिंग को अपना सफर चुन लिया था. जिसके बाद उन्होंने कई फिल्में की और उन्हें काफी सराहना भी मिली.

रम्भा
  • 7/10

रम्भा ने साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के साथ साथ उन्होंने जुड़वा, घरवाली बहारवाली, बंधन, बेटी नंबर 1 और कई  बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय कर नाम कमाया है.

रम्भा
  • 8/10

1992 में सत्यनारायण फिल्म से उन्होंने अपनी शुरूआत की थी जिसके बाद उन्होंने करीबन 100 साउथ फिल्मों में काम किया. पहले उनका स्क्रीन नेम अम्रिता हुआ करता था जिसके बाद बदलकर रम्भा कर दिया गया.

रम्भा
  • 9/10

15 साल के एक्टिंग करियर में रम्भा ने  तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित आठ भाषाओं में फिल्में की हुई हैं 15 साल के करियर में इतनी भाषाओं में काम करना वाकई काबिले तारीफ है .

Advertisement
रम्भा
  • 10/10

रम्भा फिलहाल कनाडा में अपने पति और बच्चों के साथ फैमिली लाइफ में बिजी हैं. साथ ही रम्भा की बॉडी में भी काफी बदलाव आ चुके हैं, अब तस्वीरों में वह पहले से काफी हैल्दी नजर आती हैं. लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है.

Advertisement
Advertisement