scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

23 साल पहले सलमान ने इंडस्ट्री में शुरू किया था फटी जींस का फैशन, ये सितारे भी रहे फैन

रिप्ड जींस पहने सितारे
  • 1/8

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान पर राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ बॉलीवुड से भी विरोध के सुर मुखर होते दिखे. मुख्यमंत्री ने कहा कि "फटी जींस पहनने वाली महिलाएं अपने बच्चों और समाज के सामने क्या उदाहरण पेश करेंगी." मालूम हो कि बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे फटी (रिप्ड) जींस पहनकर नजर आते रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रिप्ड जींस का कल्चर कहां से शुरू हुआ था? इसकी शुरुआत हुई थी साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यार किया तो डरना' क्या से.

रिप्ड जींस पहने सितारे
  • 2/8

फिल्म के गाने 'ओ ओ जाने जाना' में सलमान खान रिप्ड जींस पहनकर परफॉर्म करते नजर आए थे. इसके बाद ये ट्रेंड काफी तेजी से वायरल होता चला गया. रिप्ड जींस मार्केट में आ गई और सेलेब्रिटी भी इसे पहने नजर आने लगे.

रिप्ड जींस पहने सितारे
  • 3/8

सुपरस्टार शाहरुख खान भी कई फिल्मों में रिप्ड जींस पहने नजर आ चुके हैं. रियल लाइफ में भी कई इवेंट्स में शाहरुख खान रिप्ड जींस में नजर आते रहे हैं.

Advertisement
रिप्ड जींस पहने सितारे
  • 4/8

पद्मावत स्टार शाहिद कपूर को भी रिप्ड जींस पहनना काफी पसंद है. फोटोशूट से लेकर फिल्मों तक में कबीर सिंह स्टार शाहिद कई बार फटी जींस पहने नजर आते रहे हैं.

रिप्ड जींस पहने सितारे
  • 5/8

अतरंगी कपड़े पहनने के लिए मशहूर रणवीर सिंह को रिप्ड जींस पहनने का बेहद शौक है. उनकी तस्वीरों में से ज्यादातर वह फटी जींस पहने नजर आए हैं.

रिप्ड जींस पहने सितारे
  • 6/8

बता दें कि तीरथ सिंह के जींस वाले बयान के बाद खूब विवाद हुआ और तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने इसके विरोध में बयान दिए हैं. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने इस बारे में प्रतिक्रिया दी.

रिप्ड जींस पहने सितारे
  • 7/8

अमिताभ बच्चन की नातिन और एनजीओ से जुड़ीं नव्या नवेली नंदा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलें, क्योंकि यहां चौंकाने वाली एक ही बात है, जो संदेश इस तरह के बयान समाज को भेजते हैं.”

रिप्ड जींस पहने सितारे
  • 8/8

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement