scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सलमान खान ने किया इन एक्टर को लॉन्च, फिर भी नहीं रहे कामयाब

सलमान खान
  • 1/10

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान भी सेलिब्रिटीज को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस और एक्टर को लॉन्च किया है, जिसमें कुछ की किस्मत काफी चमकी तो कुछ फीके भी पड़ गए. आइए जानते हैं उन एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में जो अभी तक बॉलीवुड में पैर नहीं जमा सके. इस लिस्ट में सलमान के ब्रदर इन लॉ आयुष शर्मा भी शामिल हैं. 

जरीन खान
  • 2/10

एक्ट्रेस जरीन खान को सलमान खान ने फिल्म 'वीर' से लॉन्च किया था. जरीन ने राजकुमारी का रोल निभाने से लेकर बेहतरीन रोल्स भी निभाए, लेकिन वे बीटाउन में पैर नहीं जमा पाईं. एक्ट्रेस को आखिरी बार 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में देखा गया था. 

 

स्नेहा उल्लाल
  • 3/10

सलमान खान ने अपनी फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' से स्नेहा उल्लाल को लॉन्च किया था जिसके बाद से ही सभी उन्हें ऐश्वर्या की कॉपी कहने लगे. हालांकि न तो यह फिल्म कुछ खास कमाल दिखा पाई न ही एक्ट्रेस ने कामयाबी हासिल की. 

Advertisement
डेजी शाह
  • 4/10

डेजी शाह कई फिल्मों में डांस करती नजर आ चुकी हैं. यहां तक कि उन्होंने साउथ फिल्मों में भी बेहतरीन किरदार निभाया है, लेकिन फिल्म 'जय हो' में सलमान के साथ लीड ऐक्ट्रेस के रोल में डेब्यू कर उन्हें पहचान मिली. हालांकि, न तो यह फिल्म अच्छी चल सकी और न ही डेजी के बॉलीवुड में नाम बना सकीं.

सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी
  • 5/10

ऐसा कहा जाता है कि आदित्य पंचोली और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं, वहीं सुनील शेट्टी भी सलमान खान के गुड फ्रेंड हैं. इन दोनों एक्टर के बच्चों को सलमान ने फिल्म 'हीरो' से लॉन्च किया था. फिल्म में काफी एंटरटेनमेंट होने के बाद भी यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पाई. आज भी यह दोनों बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बना पाए. 

आयुष शर्मा
  • 6/10

आयुष शर्मा, सलमान खान के ब्रदर इन लॉ हैं. आपको बता दें एक्टर ने फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन दर्शकों को उनकी एक्टिंग इतनी खास नहीं लगी. अब सलमान आयुष को एक बार फिर फिल्म अंतिम में लेकर आ रहे हैं. अब देखना यह होगा की क्या आयुष शर्मा को दर्शक पसंद करते हैं या नहीं. 

वरीना हुसैन
  • 7/10

वरीना हुसैन

फिल्म 'लवयात्री' में आयुष शर्मा के साथ वरीना हुसैन को भी बॉलिवुड में डेब्यू करने का मौका मिला था. इस फिल्म के बाद वे किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं. आपको बता दें वे लुक्स में काफी गॉर्जियस हैं हालांकि, उनकी ब्यूटी और एक्टिंग उन्हें काम दिलाने में कामयाब नहीं हुई.

जहीर इकबाल
  • 8/10

मालूम हो एक्टर जहीर इकबाल के पिता सलमान खान के काफी करीबी दोस्त हैं. लुक्स के मामले में तो इकबाल ने काफी के दिल जीते, लेकिन शायद अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत न सके. उनकी फिल्म 'नोटबुक' भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, बल्कि दर्शकों को नाराज और कर दिया. 

प्रनूतन बहल
  • 9/10

नूतन की नातिन प्रनूतन बहल फिल्म 'नोटबुक' में दिखाई दी थीं. इस फिल्म से उन्होंने डेब्यू किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चसी नहीं. फिलहाल एक्ट्रेस के पास फिल्म 'हेलमेट' है, जिससे शायद वे अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना पाएं. 

Advertisement
भूमिका चावला
  • 10/10

भूमिका चावला सलमान खान के संग फिल्म 'तेरे नाम' में नजर आई थीं. उनकी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. आपको बता दें उन्हें सलमान ने खुद लॉन्च किया था. यूं तो यह ऐक्ट्रेस अभी भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं लेकिन टॉप ऐक्ट्रेस की लिस्ट से वह काफी दूर हैं.

Advertisement
Advertisement