scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

छोटे से अपार्टमेंट में रहने वाले Salman Khan हैं इन आलीशान प्रॉपर्टी के मालिक, हैरान कर देगी कीमत

सलमान खान
  • 1/8

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान फिल्म  इडंस्ट्री  के हाईएस्ट रेडेट और पेड एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. जितना बड़ा उनका स्टारडम, उतनी ही तगड़ी फैन फॉलोइंग. सक्सेफुल करियर को एंजॉय कर रहे सलमान खान के पास पैसा, शोहरत, रुतबा सब कुछ है. इतना बड़ा स्टार होने के बावजूद सलमान खान जिस तरह सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं, उसके लोग मुरीद हैं.

सलमान खान
  • 2/8

एक ओर जहां कई स्टार्स पेरेंट्स से दूर लैविश बंगलों, अपार्टमेंट मे रहते हैं. वहीं बजरंगी भाईजान मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने पेरेंट्स संग रहना प्रिफर करते हैं. आउटिंग या वीकेंड गेटवे के लिए सलमान विदेश घूमने की बजाय फैमिली संग अपने पनवेल के फार्म हाउस पर जाना पसंद करते हैं.

सलमान खान
  • 3/8

अगर सलमान खान की ये लाइफस्टाइल देख आप सोच रहे हैं कि एक्टर की बस ये दो ही प्रॉपर्टीज हैं, तो आप यहां गलत हैं. सलमान खान की मुंबई, गोवा से लेकर दुबई तक में आलीशान प्रॉपर्टी है. अपनी इस रिपोर्ट में हम सलमान खान की महंगी प्रॉपर्टी और उनके कीमत के बारे में आपको बताएंगे.

Advertisement
सलमान खान
  • 4/8

सबसे पहले बात करते हैं सलमान के फेवरेट गैलेक्स अपार्टमेंट  की. पिछले कई सालों से वे अपने पेरेंट्स  संग यहां रह रहे हैं. खबरों के मुताबिक, सलमान खान के पेरेंट्स अपार्टमेंट के पहले फ्लोर पर रहते हैं. वहीं एक्टर ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं. सलमान का ये फैंसी फ्लोर 16 करोड़ का बताया जाता है.  ये अपार्टमेंट विंटेज फील देता है. जो काफी कोजी और लैविश है.

सलमान खान
  • 5/8

सलमान खान का फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन है उनका पनवेल फार्महाउस. जिसे अर्पिता फार्म्स भी कहा जाता है. पैनडेमिक में सलमान खान ने फैमिली और दोस्तों संग यहीं अपना समय बिताया था. ये फार्महाउस काफी लैविश है, जहां आलीशान पूल, जिम है, आसपास पूरी तरह से ग्रीनरी है. खबरों के मुताबिक, इस फार्महाउस की कीमत 80 करोड़ है.

सलमान खान
  • 6/8

दुबई होम
सलमान खान की दुबई में भी एक लैविश प्रॉपर्टी है. खबरों की मानें तो एक्टर की ये प्रॉपर्टी दुबई के बुर्ज  खलीफा के पास डाउनटाउन में है. सलमान खान जब भी दुबई जाते हैं यहां रहना प्रिफर करते हैं.

सलमान खान
  • 7/8

बांद्रा फ्लैट
Cosmopolitan की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान का मुंबई  के बांद्रा में 30 करोड़ का triplex फ्लैट है. ये 4BHK प्रॉपर्टी है.  यहां टॉप फ्लोर पर पूल है. मिडिल फ्लोर में पार्टी हॉल, पूल टेबल,  लोअर फ्लोर पर लिविंग एरियो है. सलमान खान की इन लैविश प्रॉपर्टीज के बारे में जानने के बाद क्यों  आप भी  दंग रह गए ना?

सलमान खान की प्रॉपर्टी
  • 8/8

गोराई बीच हाउस
अटकलें हैं कि सलमान खान ने मुंबई के धारावी के पास मौजूद गोराई में लैविश बीच प्रॉपर्टी खरीदी है. एक्टर ने अपने 51वें बर्थडे पर आलीशान बीच हाउस खरीदा था. जिसमें  जिम, स्विमिंग पूल  के साथ मूवी थियेटर भी मौजूद है.  ये प्रॉपर्टी 100 एकड़ में बनी है.

सलमान खान की इन लैविश प्रॉपर्टीज के बारे में जानने के बाद क्यों  आप भी  दंग रह गए ना?

Advertisement
Advertisement