scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सलमान खान से पहले इन बॉलीवुड सुपरस्टार्स ने पहनी पगड़ी, पर्दे पर दिखा रौब

सलमान खान
  • 1/9

बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहले ऐसा बहुत कम देखने को मिला कि सरदार के गेटअप और रोल्स में लीड एक्टर्स नजर आए हों. मगर पिछले दो दशकों में कई सारे बॉलीवुड स्टार्स ने सरदार के तौर पर नजर आए हैं और उन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार भी मिलता आया है. सलमान खान की अपकमिंग फिल्म अंतिम का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है जिसमें सलमान खान सिख के रोल में नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं इससे पहले बॉलीवुड में किन एक्टर्स ने पगड़ी पहनी.

सनी देओल
  • 2/9

सनी देओल- सनी देओल के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक रही थी गदर. इस फिल्म में एक्टर एक सिख के रोल में नजर आए थे जिसे एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो जाता है. सनी देओल को सरदार के रोल में खूब प्यार मिला था और आज भी इस रोल के लिए उन्हें याद किया जाता है.
 

अजय देवगन
  • 3/9

अजय देवगन- बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक अजय देवगन ने फिल्म सन ऑफ सरदार में पगड़ी पहनी थी. इससे पहले कुछ फिल्मों में जब स्टार्स ने पगड़ी पहनी तो सिख समाज को इस बात पर भी आपत्ती रही थी कि स्टार्स सही तरीके से पगड़ी नहीं पहनते हैं. मगर अजय देवगन के सिख लुक की हर तरफ प्रशंसा की गई थी और इसे परफेक्ट बताया गया था.

Advertisement
अक्षय कुमार
  • 4/9

अक्षय कुमार- केसरी फिल्म में अक्षय कुमार पगड़ी पहने नजर आए थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और उनके लुक ने भी फिल्म की रिलीज से पहले ही खूब सुर्खियां बंटोरी थीं.

सैफ अली खान
  • 5/9

सैफ अली खान- इसमें कोई दोराय नहीं है कि बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान ने जब-जब पगड़ी पहनी है वे तब-तब लोगों को खूब पसंद आए हैं. लव आज कल सैफ अली खान के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म में सरदार के लुक में सैफ को काफी पसंद किया गया था और उनकी एक्टिंग की भी सराहना हुई थी. इसके अलावा सेक्रेड गेम्स में भी सैफ अली खान ने पगड़ी पहनी थी. इसमें भी उनकी खूब सराहना हुई.

फरहान अख्तर
  • 6/9

फरहान अख्तर- महान धावक मिल्खा सिंह की बायोपिक फिल्म में फरहान अख्तर ने पगड़ी पहनी थी. फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में नाम कमाया था. फरहान की एक्टिंग की भी खूब प्रशंसा की गई थी. 

रणबीर कपूर
  • 7/9

रणबीर कपूर- बॉलीवुड के राइजिंग सुपरस्टार्स में से एक एक्टर रणबीर कपूर ने भी अपने करियर के दौरान कई किस्म के रोल्स को लेकर एक्सपेरिमेंट किए हैं. सेल्स मैन रॉकेट सिंह के क‍िरदार में वे सरदार के रोल में नजर आए थे. फिल्म को पसंद किया गया था और रणबीर की एक्टिंग को भी. 
 

शाहरुख खान
  • 8/9

शाहरुख खान- शाहरुख खान का सिख लुक हैरी मेट सेजल में देखने को मिला था. शाहरुख के फैन्स के लिए ये सरप्राइज खास था. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं की थी. 

आमिर खान
  • 9/9

आमिर खान- आमिर खान साल 2019 से ही अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में एक्टर सिख रोल में नजर आ रहे हैं. पगड़ी पहने हुए उनका लुक भी काफी वायरल हो रहा है. फिलहाल अभी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. फैन्स बेसब्री से आमिर की इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement