scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

2021 का सबसे बड़ा क्लैश, बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे सलमान खान- जॉन अब्राहम

सलमान
  • 1/8

साल 2021 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को पूरी उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई होगी और लॉकडाउन के नुकसान की अच्छे से भरपाई हो पाएगी. लेकिन ये होता दिखे, उससे पहले कई चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं.

सलमान
  • 2/8

अब कहा जा रहा है कि साल 2021 का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश होने वाला है. सलमान  खान और जॉन अब्राहम दोनों ही इस साल फैन्स को ईदी देने की तैयारी कर रहे हैं.

सलमान
  • 3/8

एक तरफ सलमान खान की फिल्म राधे रिलीज होने जा रही है, वहीं जॉन की अपकमिंग फिल्म सत्यमेव जयते 2 भी ईद पर ही रिलीज होने को एकदम तैयार है. मेकर्स ने हाल ही में ये ऐलान किया है.

Advertisement
जॉन
  • 4/8

ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इसे एक सीधी टक्कर माना जा रहा है जिसका असर दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन पर पड़ता दिख सकता है. दोनों ही फिल्में काफी बड़े बजट पर बनाई गई हैं, ऐसे में मेकर्स भी खासा परेशान हैं.
 

जॉन
  • 5/8

परेशानी का कारण तो ये भी है कि अभी तक सरकार की तरफ सिनेमाघरों के ऊपर लगाई गईं पांबदियां खत्म नहीं की गई हैं. अभी भी 50 फीसदी लोग ही एक बार में फिल्म देख सकते हैं.
 

जॉन
  • 6/8

ऐसे समय में अगर इतना बड़ा क्लैश होता है, तो दोनों ही फिल्मों को नुकसान उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए. वैसे हैरानी की बात ये है कि जब जॉन की सत्यमेव जयते रिलीज हुई थी, उस समय भी उनकी फिल्म को बड़े क्लैश का सामना करना पड़ा था.
 

जॉन
  • 7/8

उस समय उनकी फिल्म को अक्षय कुमार की गोल्ड ने टक्कर दी थी. लेकिन मेकर्स को इसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि गोल्ड उम्मीद के मुताबिक  बेहतर प्रदर्शv नहीं कर पाई और इसका सीधा फायदा जॉन अब्राहम की फिल्म को हो गया.
 

जॉन
  • 8/8


इसी वजह से राधे के मेकर्स भी इस क्लैश को हल्के में नहीं ले सकते हैं. कहने को सलमान खान ज्यादा बड़े स्टार हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस की दुनिया में कब सीन पलट जाए, ये बता पाना हमेशा मुश्किल रहता है.
 

Advertisement
Advertisement