एक्टर सलमान खान की मेगा बजट फिल्म राधे की शूटिंग पूरी भी हो चुकी है और फिल्म को लेकर फैन्स का एक्साइटमेंट भी अलग ही लेवल पर दिख रहा है. अगले साल रिलीज हो रही राधे को लेकर कई जानकारी सामने आ रही हैं.
फिल्म में सलमान खान तो लीड रोल में हैं ही, लेकिन इस बार उनके खिलाफ एक तगड़े विलेन को उतारने की भी तैयारी है. फिल्म में रणदीप हुड्डा को सलमान के अपोजिट कास्ट किया गया है.
खबरों के मुताबिक प्रभु देवा की इस एक्शन फिल्म में रणदीप हुड्डा एक खतरनाक विलेन का रोल प्ले करने जा रहे हैं. ये एक ऐसा रोल होने जा रहा है जो इससे पहले एक्टर ने कभी नहीं निभाया.
फिल्म में रणदीप हुड्डा एक ड्रग माफिया बनने जा रहे हैं. वे एक ऐसे सनकी ड्रग माफिया होंगे जो किसी को भी अपने काम के लिए मार सकता है. फिल्म में उन्हें बिल्कुल वाइल्ड दिखाया जाएगा.
बताया जा रहा है कि इस रोल के लिए रणदीप हुड्डा ने अपने लुक्स पर भी काफी काम किया है. ज्यादातर खुद को क्लीन शेव रखने वाले रणदीप इस फिल्म में लंबे बालों में नजर आने वाले हैं.
वैसे सलमान खान के साथ काम कर रणदीप भी खासा खुश हैं. वे मानते हैं कि राधे में उनका किरदार काफी अलग होने वाला है. उन्हें अपनी फिटनेस पर तो काम करना ही पड़ा था, लेकिन उससे ज्यादा उन्हें किरदार के माइंडसेट को समझना जरूरी था.