scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सलमान खान की राधे में शाहरुख-अजय का बड़ा रोल, जानिए डिटेल्स

सलमान
  • 1/8

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म राधे को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. कहने को सलमान ने अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं किया है, लेकिन फिल्म से जुड़ी ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि सभी फैन्स काफी उत्साहित हैं.

सलमान
  • 2/8

अब राधे को लेकर एक और बड़ी और इंट्रेस्टिंग जानकारी सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि सलमान की राधे में शाहरुख खान और अजय देवगन का कनेक्शन है.

अजय देवगन
  • 3/8

दोनों अजय देवगन और शाहरुख खान, सलमान की राधे में अहम रोल निभाते दिखने वाले हैं. रोल भी ऐसा कि उनके बिना ये फिल्म शायद पूरी ही नहीं हो पाती.

Advertisement
सलमान-शाहरुख
  • 4/8

अब खबर ये है कि राधे में शाहरुख और अजय एक्टिंग तो नहीं करने जा रहे हैं, लेकिन कैमरे के पीछे उनकी काफी मेहनत है. एक तरफ मेकर्स ने शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीस से हाथ मिलाया है. वहीं दूसरी तरफ अजय की NY VFXWaala संग भी काम किया गया है.

सलमान-शाहरुख
  • 5/8

सलमान खान चाहते हैं कि उनकी फिल्म राधे में सबकुछ बेहतरीन क्वालिटी का रहे. वे किसी भी तरह का समझौता नहीं चाहते हैं. ये देखते हुए उन्होंने फिल्म के तमाम VFX का जिम्मा शाहरुख की रेड चिलीस को दिया है.
 

सलमान-शाहरुख
  • 6/8

बताया जा रहा है कि शाहरुख खान ने भी सलमान के ऑफर को तुरंत स्वीकार किया और राधे के बेहतरीन VFX का काम शुरू करवाया. अब ये साझेदारी बड़े पर्दे पर कितना निखरकर आई है, ये इस ईद साफ हो जाएगा.

अजय
  • 7/8

अजय देवगन की बात करें तो राधे के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान उनकी कंपनी से काफी मदद ली गई. फिल्म में जितना भी शानदार कलर वर्क देखने को मिलेगा, वो सारा अजय की NY VFXWaala द्वारा किया गया है.

सलमान
  • 8/8

मालूम हो कि सलमान खान की ये मेगा बजट फिल्म इस ईद पर रिलीज होने जा रही है. प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी अहम रोल निभाने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement