'बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता' कहकर सुर्खियों में आने वाले महेश बाबू अपने बयान से पलटी मार चुके हैं. अब महेश बाबू का कहना है कि वो सिनेमा से प्यार करते हैं. साउथ सुपरस्टार को जो कहना था उन्होंने वो कह दिया. अब हम आपको बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की फीस बताते हैं. इसके बाद आप खुद फैसला कर सकते हैं कि महेश बाबू बॉलीवुड में एंट्री लेने लायक हैं या नहीं.
अक्षय कुमार- अक्षय बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय ने सिंड्रेला के लिये 135 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है. वहीं महेश बाबू एक फिल्म के लिये 55 से 80 करोड़ तक फीस चार्ज करते हैं.
शाहरुख खान- दुनियाभर में शाहरुख खान का क्या रुतबा है ये हर कोई जानता है. किंग खान चॉर्मिंग पर्सनैल्टी से करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. वहीं अगर उनकी प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो वो कोई भी फिल्म करने के लिये उस फिल्म की कमाई का 60 प्रतिशत लेते हैं. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कमाई के मामले में किंग खान आगे हैं या महेश बाबू.
आमिर खान- शाहरुख खान की तरह बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कम पर बेहतरीन फिल्में करते हैं. आमिर की किसी भी फिल्म में 75 की हिस्सेदारी होती है. यानी फिल्म की कमाई कुछ भी हो, 75 प्रतिशत शेयर आमिर के पास ही जाते हैं, जबकि महेश बाबू 80 करोड़ रुपये में ही खुश हो जाते हैं.
रणबीर कपूर- बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर एनिमल के लिये 65 से 70 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. रणबीर भी उन स्टार्स में हैं, जो कम पर अच्छी फिल्मों के लिये जानें जाते हैं. एक वक्त में महेश बाबू की फीस 50 करोड़ थी. उस हिसाब से देखें, तो रणबीर करियर में महेश बाबू से काफी आगे हैं.
ऋतिक रोशन- ऋतिक बॉलीवुड के उन स्टार्स में शुमार हो चुके हैं, जो फिल्मों से एक अमाउंट चार्ज करने के बजाये प्रॉफिट से हिस्सेदारी लेते हैं. ऋतिक फिल्मों में 50 से 55 प्रतिशत प्रॉफिट मॉडल पर काम करते हैं, जो महेश बाबू की कमाई से बहुत ज्यादा है.
सलमान खान- सलमान देश के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं, जिनका नाम और काम दोनों बोलता है. 2016 में सलमान सुल्तान 100 करोड़ फीस लेने वाले पहले स्टार थे. इसके बाद 2017 में उन्होंने टाइगर जिंदा है के लिये 130 करोड़ रुपये चार्ज किये. YRF प्रोडेक्शन की फिल्मों के लिये एक्टर ने मुनाफे से 60-70 प्रतिशत हिस्सा लेने की डील की थी.