scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सलमान खान के घर पधारे गणपति, बहन अर्प‍िता ने ऐसे किया स्वागत

अर्प‍िता खान शर्मा अपने बेटे के साथ
  • 1/11

कोरोना काल के बावजूद इस साल भी बॉलीवुड सेलेब्स के घरों में गणेश चतुर्थी की धूम है. सलमान खान के घर में भी हर साल की तरह गणपति बप्पा की म‍ूर्ति स्थापना की गई. उनकी बहन अर्प‍िता खान शर्मा ने भाई सोहेले खान के घर गणेश जी का स्वागत किया. 
 

अर्प‍िता खान शर्मा
  • 2/11

गणपति बप्पा की मूर्ति को अंदर ले जाते हुए अर्पिता खान शर्मा नजर आईं. पिंक सलवार-सूट और मास्क लगाए उन्होंने एहतियात से गणपति की मूर्ति को गोद में उठाया और अंदर लेकर गईं. 
 

(Photo-Yogen Shah)

पर‍िवार समेत अर्प‍िता खान शर्मा
  • 3/11

जब गणपति जी की मूर्ति पिकअप से लाई गई, तो अर्प‍िता ने सबसे पहले गाड़ी में ही उनकी पूजा की. उन्होंने धूप-अगरबत्ती दिखाई. वहीं नारियल भी फोड़ा.
 

(Photo-Yogen Shah)

Advertisement
पर‍िवार समेत अर्प‍िता खान शर्मा
  • 4/11

अर्प‍िता के अलावा खान पर‍िवार के अन्य सदस्य भी वहां मौजूद थे. सभी ने बप्पा का स्वागत किया. इस दौरान सभी कोरोना से बचने के नियमों का भी पालन करते दिखे. 
 

(Photo-Yogen Shah)

पर‍िवार समेत अर्प‍िता खान शर्मा
  • 5/11

सलमान के घर में गणेश पूजा पूरे पर‍िवार के साथ मिलकर मनाई जाती है. पिछले साल गणपति विसर्जन पर सलमान का देसी स्टाइल डांस खूब वायरल हुआ था. 

 

(Photo-Yogen Shah)

पर‍िवार समेत अर्प‍िता खान शर्मा
  • 6/11

वीड‍ियो में सलमान अपने भांजे आहिल को गोद में लेकर बप्पा की पूजा कर रहे थे. खान परिवार के बाकी सदस्य भी वीडियो में नजर आए. इस पूजा में बॉलीवुड के अन्य सितारे भी शामिल हुए. 

गणपति मूर्ति
  • 7/11

पिछले साल खान पर‍िवार के गणपति विसर्जन में नेहा धूपिया और अंगद बेदी, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा भी गणपति बप्पा की आरती करते दिखे.

 

(Photo-Yogen Shah)

पर‍िवार समेत अर्प‍िता खान शर्मा
  • 8/11

बता दें सलमान खान लॉकडाउन के दौरान पनवेल स्थ‍ित अपने फार्महाउस में थे. हाल ही में वे वहां से मुंबई लौट आए थे. 

 

(Photo-Yogen Shah)

सलमान खान-सोहेल खान
  • 9/11

मुंबई लौटने के बाद उन्होंने बिग बॉस 14 की शूट‍िंग भी शुरू कर दी. उन्हें पैपराजी ने स्टूड‍ियो से बाहर निकलते स्पॉट किया था. 
 

Advertisement
सोहेल खान
  • 10/11

गणपति बप्पा का स्वागत सोहेल खान के बांद्रा स्थ‍ित घर में किया गया है.  

 

(Photo-Yogen Shah)

हेलेन
  • 11/11

बेटे के घर गणपति‍ दर्शन के ल‍िए सलमान-सोहेल की मां हेलेन भी पहुंचीं.  

 

(Photo-Yogen Shah)

Advertisement
Advertisement