बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास है. एक तरफ एक्टर ईद का त्योहार मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई भी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. साथ ही एक्टर ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली है.
हाल ही में सलमान खान को उनके भाई सोहेल खान के साथ दादर में स्पॉट किया गया. एक्टर ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली है. एक्टर इस दौरान कैप लगाए कैजुअल लुक में नजर आए.
सलमान खान जैसे ही अस्पताल में पहुंचे फैंस भी धीरे-धीरे उन्हें घेरते नजर आए. हालांकि सलमान खान ने ज्यादा गौर ना करते हुए सेकेंड डोज ली और बाहर निकल आए.
सोहेल खान भी भाई के साथ दिखाई दिए. वे इस दौरान ब्लैक टीशर्ट में नजर आए. उन्होंने प्रॉपर मास्क लगा रखा था और वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करते दिखे.
बता दें कि सलमान खान अपनी फाउंडेशन के तहत लगातार लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं. वे जरूरतमंदों की मदद तो कर ही रहे हैं साथ ही वे लोगों की सुरक्षा में अपनी जान जोखिम में डालने वाले फ्रंटलाइन वॉरियर्स का भी पूरा सपोर्ट कर रहे हैं.
बता दें कि सलमान खान ने ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करने के सिलसिले को बरकरार रखा है. सलमान की मूवी राधे:योर मोस्ट वाॉन्टेड भाई रिलीज कर दी गई है. हालांकि कोरोना वायरस पैनडेमिक में सलमान खान के लिए इस फिल्म को रिलीज करना काफी महंगा भी पड़ा है. सिनेमाघरों में सन्नाटा है और कोरोना के खौफ से भारत के कई इलाकों में लॉकडाउन लगा हुआ है.
फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में सलमान खान एक्ट्रेस दिशा पाटनी के अपोजिट नजर आए हैं. मूवी में जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है.