बॉलीवुड फिल्मों का कॉन्सेप्ट आज के समय में काफी बदल गया है. इनमें बोल्ड सीन्स होना एक आम बात हो गई है. फिल्म में कोई न कोई किसिंग या इन्टिमेट सीन देखने को मिल ही जाते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि एक्टर्स की इन सीन्स को करने में मर्जी नहीं रहती, लेकिन एक्टर होने के नाते उन्हें फिल्म की रिक्वायरमेंट के लिए यह करना ही पड़ता है. कुछ एक्टर्स ऐसे रहे हैं, जिन्होंने शर्तों पर फिल्में की हैं. इसमें उनकी सबसे पहली शर्त 'नो किसिंग' की रही है. सलमान खान से लेकर अजय देवगन, कंगना रनौत, विक्रांत मैसी समेत कई सितारों ने ऑनस्क्रीन किस करने से परहेज किया हुआ है. आइए इन्हीं के बारे में आज जानते हैं...
सोनाक्षी सिन्हा भी उन्हीं में एक हैं जिन्होंने पर्दे पर किसी को किस ना करने की पॉलिसी साइन कर रखी है. सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
सभी को पता हैं कि सलमान खान ऑनस्क्रीन किस कभी नहीं करते है. उन्हें एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते देखा गया है लेकिन किस कभी नहीं किया. सलमान पारिवारिक फिल्में करना पसंद करते हैं. ऐसे में नो किसिंग पॉलिसी पर हर फिल्म को साइन करते हैं.
सलमान की ही तरह एक्टर अजय देवगन को भी आजतक किसी भी फिल्म में किसिंग सीन करते हुए नहीं देखा गया है. अजय देवगन अपने एक्शन अवतार के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, अजय की फिल्म में रोमांस का तड़का होता है, लेकिन इसे हम हेल्दी रोमांस में काउंट करेंगे. अजय भी सलमान की ही तरह नो किसिंग पॉलिसी पर काम करते हैं.
तापसी ने अपनी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे के साथ इन्टिमेट सीन्स दिए थे. ऐसे में तापसी ने बताया था कि उनके साथ ये सीन्स करने में हर्षवर्धन और विक्रांत थोड़े असहज थे. तापसी के मुताबिक दोनों डर भी रहे थे.
कंगना रनौत ने अपने करियर की शुरुआत में इन्टिमेट सीन्स करे थे, लेकिन फिर उन्होंने कभी भी किसिंग या इन्टिमेट सीन्स को न करने की कसम खाई. इसी नियम के चलते कंगना रनौत ने फिल्म 'डर्टी पिक्चर' को न कह दिया था. जाहिर है कंगना के लिए यह सहज नहीं रहा होगा, इसलिए उन्होंने यह बड़ा फैसला किया था.
'टिप टिप बरसा पानी' जैसे गानों को एग्जॉटिक बनाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी कभी ऑनस्क्रीन किस नहीं किया है. इनकी भी लिस्ट में नो किसिंग सीन पॉलिसी शामिल रही है.
शिल्पा शेट्टी का बॉलीवुड करियर काफी सक्सेसफुल रहा है. इसके साथ ही वह टीवी रियलिटी शो में बतौर जज भी छाई रहती हैं, लेकिन एक्ट्रेस को कभी ऑनस्क्रीन किस करते नहीं देखा गया है. शिल्पा ने लंबे समय बाद फिल्म 'हंगामा 2' से बॉलीवुड में कमबैक किया. अब जल्द ही फिल्म 'सुखी' में नजर आएंगी.
रितेश देशमुख अडल्ट कॉमेडी फिल्म में काम जरूर किया है, लेकिन इनकी भी नो किसिंग पॉलिसी बरकरार रही है. रितेश का मानना है कि 'किस' एक प्राइवेट मोमेंट है और इसे मनोरंजन के लिए पब्लिकली करना सरासर गलत है.