बॉलीवुड के चुलबुल पांडे ने दबंग फिल्म में काम कर फैन्स के दिल में ऐसी जगह बना ली है कि पुलिस कॉप के रोल में उनके अलावा कोई दूसरा अब पसंद ही नहीं आता. सलमान खान को बड़े पर्दे पर जब भी पुलिस की वर्दी में देखते हैं तो फैन्स सीटी बजाने को मजबूर हो जाते हैं.
अब एक बार फिर सलमान खान बड़े पर्दे पर पुलिस कॉप का रोल प्ले करने वाले हैं. ऐसी खबर आ रही हैं कि एक्टर, डायरेक्टर महेश मांजरेकर संग फिल्म अंतिम पर काम कर रहे हैं.
अंतिम फिल्म को लेकर बात तो लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक सलमान फिर पुलिस कॉप बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
मराठी फिल्म मुलषी पैटर्न की रीमेक बताई जा रही अंतिम में सलमान खान संग आयुष शर्मा को कास्ट किया गया है. मालूम हो कि आयुष, सलमान के रिश्ते में साले लगते हैं. उन्हें फिल्म में सलमान के अपोजिट लिया गया है.
फिल्म की बात करे तो ये एक गैंगस्टर और पुलिस कॉप के बीच की कहानी है. फिल्म में दुश्मनी है, ढेर सारा एक्शन है और हैं कई सारे नाटकीय मोड़. इसके मराठी वर्जन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
लेकिन जिस फिल्म को लेकर अब जबरदस्त बज बनने लगा है, उसे लेकर मेकर्स को एक परेशानी सता रही है. दरअसल विवाद इस बात पर खड़ा हो रहा है कि सलमान को फिल्म में महाराष्टियन पुलिस कॉप बनाया जाए या फिर सिख पुलिस कॉप.
डायरेक्टर महेश मांजरेकर तो यहीं चाह रहे हैं कि ओरिजिनल फिल्म की तरह इस बार फिर पुलिस कॉप को महाराष्ट्रियन ही रखा जाए. लेकिन इस पहलू पर सलमान के विचार उनसे मेल नहीं खा रहे हैं. सलमान फिल्म में एक सिख पुलिस कॉप बनना चाहते हैं. उनकी नजरों में वो ज्याद अपीलिंग लगेगा.