scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जीजा Aayush Sharma के बर्थडे बैश में 'गर्लफ्रेंड' संग पहुंचे Salman Khan, मैचिंग आउटफिट में दिखे

सलमान खान और यूलिया वंतूर
  • 1/9


26 अक्टूबर को सलमान खान के जीजा और अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा का जन्मदिन है. बीती रात आयुष शर्मा के जन्मदिन की पार्टी रखी गई. जहां बी-टाउन के कई सेलेब्स नजर आए. मगर पार्टी में जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा रही वो थे सलमान खान और उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर.

सलमान खान और यूलिया वंतूर
  • 2/9

सलमान खान और यूलिया वंतूर एकसाथ आयुष शर्मा के घर बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे. इससे भी खास ये था कि दोनों मैचिंग आउटफिट में नजर आए थे. सलमान और यूलिया दोनों ही ब्लैक आउटफिट में दिखे.

सलमान खान और यूलिया वंतूर
  • 3/9


सलमान खान ने ब्लैक डेनिम्स, टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट पहनी थी. वहीं यूलिया ने ब्लैक स्कर्ट और टॉप पहना था. सलमान खान और यूलिया एक गाड़ी में आए थे. आयुष शर्मा के घर पहुंचने के बाद सलमान खान ने पैपराजी को पोज दिए थे. 

Advertisement
सलमान खान और यूलिया वंतूर
  • 4/9


मगर यूलिया ने पैपराजी को पोज देने से मना कर दिया था. यूलिया सीधे आयुष शर्मा के घर के अंदर चली गई थीं. सलमान और यूलिया की साथ में तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. ऑल ब्लैक लुक में यूलिया स्टनिंग लग रही थीं. वहीं सलमान खान भी कम हैंडसम नहीं लग रहे थे.
 

सलमान खान
  • 5/9

सलमान खान और यूलिया वंतूर के डेट करने की अटकलें हैं. लेकिन आजतक दोनों ने अफेयर को कंफर्म नहीं किया है. सलमान खान के हर फैमिली फंक्शन में यूलिया नजर आती हैं. यूलिया सलमान खान के साथ वेकेशन पर भी स्पॉट की जाती हैं. 
 

सलमान खान और आयुष शर्मा
  • 6/9

सोमवार का दिन आयुष शर्मा के लिए काफी खास था. इसी दिन एक्टर की फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रूथ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. मूवी में आयुष शर्मा के साथ सलमान खान भी लीड रोल में हैं. सलमान जहां पुलिसवाले बने हैं तो आयुष गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं.

सलमान खान
  • 7/9

आयुष की बर्थडे पार्टी में पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, कबीर खान, मिनी माथुर, महेश मांजरेकर, सई मांजरेकर, शब्बीर अहलूवालिया, कांची कौल, संगीता बिजलानी, जेनेलिया डिसूजा, मीजान जाफरी,  रितेश देशमुख, सलीम खान, सलमा खान, ईसाबेल, अरबाज खान, ने शिरकत की थी. 

सलमान खान और संगीता
  • 8/9

आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रूथ 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. आयुष पहली बार निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं. इस मूवी से टीवी एक्ट्रेस महिमा मकवाना फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं.
 

संगीता बिजलानी
  • 9/9

Photos: yogen shah

Advertisement
Advertisement
Advertisement