scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सलमान के बॉडी डबल बनकर मशहूर हुए परवेज काजी, बताया कैसे मिला काम, कितनी है सैलरी

सलमान खान संग परवेज काजी
  • 1/9

सलमान खान स्टारर रिलीज फिल्म 'राधे', पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में है. सलमान की इस फिल्म में बॉडी डबल का भी इस्तेमाल किया गया है. सलमान के बॉडी डबल परवेज काजी ने सोशल मीडिया पर सलमान संग सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

सलमान संग परवेज
  • 2/9

परवेज काजी सलमान जैसा दिखने की वजह से काफी फेमस हैं. कई सारी फिल्मों में वे सलमान खान के बॉडी डबल का रोल प्ले कर चुके हैं. हाल ही में परवेज ने सोशल मीडिया पर सलमान के साथ मैचिंग ड्रेस में एक प्यारी फोटो शेयर की है. परवेज के इन तस्वीरों को सलमान के फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. बता दें, परवेज मुंबई के मीरा रोड के रहने वाले हैं. वे पिछले सात साल से सलमान के साथ काम कर रहे हैं. परवेज की पहली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' थी. 

सलमान संग परवेज
  • 3/9

अपनी पिछली फिल्म राधे की शूटिंग एक्सपीरियंस पर बात करते हुए परवेज बताते हैं, 'राधे की शूटिंग ऊपर वाले की कृपा से बहुत अच्छी रही. बहुत अच्छा लगता है कि मैं सलमान खान के साथ काम करता हूं और वे हमेशा मुझे मौका देते हैं. मैं तो उनके साथ काम करना बहुत इंजॉय करता हूं.'

Advertisement
सलमान संग परवेज
  • 4/9

'ऊपर वाले का बहुत बड़ा एहसान है कि उन्होंने मुझे सलमान खान जैसी शख्सियत की झलक दी है. जहां भी जाता हूं, लोग मुझे रिस्पॉन्स देते हैं. वे दूर से मुझे देखकर थोड़े कंफ्यूज हो जाते हैं. एयरपोर्ट व पब्लिक प्लेस में जब जाता हूं, तो वे मुझे दोबारा पलटकर जरूर देखते हैं. मुझे तो कई बार शर्म आ जाती है कि वे इतने खूबसूरत हैं और मैं तो उनकी खूबसूरती का दस प्रतिशत भी नहीं हूं. इतने बड़े सुपरस्टार हैं, उनकी जितनी भी तारीफ करूं, वो कम है.' 

 

सलमान खान संग परवेज
  • 5/9

'सलमान संग काम करते हुए मुझे सात से आठ साल हो गए हैं. वे मुझे पहले दिन से ही पसंद करते हैं. कई बार हंसी-मजाक भी करते है. एक बार सर ने कहा था, 'यार, परवेज एक बात बताओ, मैं जब भी आईने में देखता हूं कि ये सोचता हूं कि तुम मेरे जैसे दिखते हो या मैं तुम्हारी तरह दिखता हूं.' काफी इंटरव्यू में भी सर ने मेरा जिक्र करते हुए मेरी तारीफ की है. यह उनका बड़प्पन है.'


परवेज खुद सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने कई सारी फिल्मों में सलमान खान के बॉडी डबल के तौर पर काम किया है. इसमें दबंग 3, भारत, रेस 3, टाइगर जिंदा है और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्में शामिल हैं.

परवेज काजी फैमिली
  • 6/9

आगे उन्होंने कहा, 'आज से सात-आठ साल पहले मैं बांद्रा में मामूली सी नौकरी करता था. ब्रांड मर्चेंडाइजिंग का काम था, मैं रोजाना मीरा रोड से ट्रेन से ऑफिस आना-जाना करना था. 13 साल की उम्र से ही मेरी कद-काठी सलमान की तरह होने की वजह से लोग मुझे सल्लू भाई कहकर पुकारते थे. आगे-आगे भी सलमान सर की तरह ही दिखने लगा. मेरी तस्वीरें देखकर मुझे को-ऑर्डिनेटर टीम ने बुलाया था.'

सलमान खान
  • 7/9

'मेरी पहली फिल्म प्रेम रतन धन पायो थी. मेरी पहली मुलाकात बहुत ही यादगार रही. मेरे अंदर काफी बचपना था. उन्होंने पहले दिन ही कह दिया था 'बेटा, तुम सिर्फ अपनी बॉडी पर ध्यान रखना. मैं जहां भी जाऊंगा, मेरे साथ चलना.' जहां दूर-दूर से खड़े होकर लोग सलमान की एक झलक का इंतजार करते हैं. वहां ऊपर वाले ने मेरी रोजी-रोटी का जरिया बनाया. मैं उनके साथ रहता हूं. मैंने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा कुछ करूंगा.  काम के शुरुआत में, तो यकीन नहीं होता था कि मैं किन दिग्गजों के बीच खड़ा हूं. सर जो खाते हैं, वो मुझे भी खिलाते हैं. सब कुछ परिकथा सी थी.'

सलमान खान
  • 8/9

'मेरे परिवार में मां और पिता हैं. मेरी शादी हो चुकी है और एक बेटी है. साथ ही दो छोटी बहने हैं. मैं जब बांद्रा में नौकरी कर रहा था, तो 15 से 20 तक की सैलरी मिलती थी. यहां काफी ज्यादा मिल जाती है.  ऊपर वाले का करम है, आप कह सकती हैं, आठ से गुना ज्यादा अब मैं कमाता हूं. परिवार वाले काफी खुश हैं और मैं सलमान सर का एहसान कभी नहीं भूल पाऊंगा.'
 

सलमान खान
  • 9/9

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सलमान खान फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में नजर आएंगे. इस में वे अपने ब्रदर इन लॉ आयुष शर्मा के अपोजिट होंगे. फिल्म में सलमान खान सरदार के रोल में होंगे. 

फोटो क्रेडिट- @parvezkazi12 @beingsalmankhan

Advertisement
Advertisement
Advertisement