सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को आखिर कौन नहीं जानता. सलमान की परछाई की तरह उनके साथ रहने वाले शेरा को सलमान के फैन्स का प्यार लंबे समय से मिलता आ रहा है. सलमान के पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा अपने मालिक की हिफाजत करते हैं और हमेशा से ही हर मुश्किल और खुशी के समय में उनके साथ खड़े रहे हैं. इसके साथ ही शेरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. आज शेरा ने अपे मालिक सलमान खान के साथ 26 साल पूरे हो गए हैं.
शेरा ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताते हुए पोस्ट शेयर किया है. सलमान संग उन्होंने एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मालिक सलमान खान और मैं पीछ मुड़कर अतीत को देखते हुए कि हमें साथ में कितना सफर तय कर आए हैं... 26 साल का साथ और ये अनंत तक बना रहेगा.'
बता दें कि सलमान और शेरा के रिश्ते की तो सलमान खान, शेरा को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं. वहीं शेरा भी सलमान को एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ते. शेरा के लिए सलमान किसी भगवान से कम नहीं हैं और ये बात उन्होंने खुद कई बार जाहिर की है.
शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. 1995 में एक पार्टी के दौरान शेरा की मुलाकात सलमान खान से हुई थी. इसके बाद एक बार सलमान खान चंडीगढ़ गए जहां भीड़ में वो बुरी तरह फंस गए थे. तब सोहेल ने सोचा कि सलमान भाई को किसी अच्छे बॉडीगार्ड की जरूरत है, और उनके दिमाग में शेरा आए.
शेरा को नौकरी का ऑफर दिया गया और इस ऑफर को शेरा ने बिना सोचे 'हां' कह दिया. तब से आज तक शेरा सलमान खान के साथ हैं. सलमान, शेरा को अपनी रक्षा के लिए भारी फीस भी देते हैं. शुरुआत में शेरा कुछ एक्टर्स के साथ हॉलीवुड फिल्मों की भारत में शूटिंग के दौरान उनके बॉडीगार्ड बने.
शेरा की मानें तो वह सलमान की हिफाजत एक दोस्त की तरह करते हैं. शेरा मुंबई में सलमान के पड़ोस में रहते थे. सलमान के कहने पर शेरा ने अपनी इवेंट कंपनी विजक्रॉफ्ट भी खोली है. साथ ही उनकी एक अन्य कंपनी 'टाइगर सिक्योरिटी' भी है, जो सेलिब्रिटीज को सुरक्षा मुहैया कराती है.