बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के करियर को लगभग दो दशक से ज्यादा हो चुके हैं. इस दौरान उनके साथ कई एक्ट्रेसेज ने भी अपने करियर की शुरुआत की है. जिनमें से कुछ एक्ट्रेसेज की किस्मत ने उनका साथ दिया, तो वहीं कुछ ऐक्ट्रेसेज सक्सेसफुल करियर न हो पाने के कारण इस ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह अपनी नई राह बना ली. सलमान खान की सनम बेवफा में उनके ऑपोजिट नजर आईं एक्ट्रेस चांदनी भी उनमें से एक हैं, जो कुछेक फिल्मों का हिस्सा बन इंडस्ट्री से गायब हो गईं. चांदनी की आखिरी फिल्म हाहाकार थी, जिसके बाद उन्होंने सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना ली थी.
चांदनी जिनका असली नाम नवोदिता शर्मा है, ने अपने करियर का ग्रैंड डेब्यू सलमान के ऑपोजिट किया था. सनम बेवफा उस वक्त की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. चांदनी उस वक्त कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. इसी बीच उन्हें इतने बड़े फिल्म का ऑफर मिला और वे अपने डेब्यू के लिए झट से राजी हो गईं.
पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद रहा असफल करियर
सनम बेवफा के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बावजूद चांदनी का बॉलीवुड में करियर खास सफल नहीं रहा. वे खुद को सक्सेसफुल एक्ट्रेस के रूप में स्थापित करने में असफल रहीं. इसकी वजह सनम बेवफा के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर सावन कुमार टाक से उनके कॉन्ट्रैक्ट को माना जाता है. हाथों में कोई फिल्म नहीं होने के बावजूद चांदनी को बॉलीवुड छोड़ना पड़ा.
इसके बाद चांदनी 1942 ए लव स्टोरी, मिस्टर आजाद, जय किशन और हाहाकार में नजर आईं लेकिन उनके करियर को कुछ खास फायदा नहीं मिल पाया. मजबूरन उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली.
चांदनी ने अमेरिका बेस्ड सतीश शर्मा से 1994 में शादी कर ली है. इसके बाद वे फ्लॉरिडा चली गईं. चांदनी के दो बच्चे करीना और करिश्मा हैं. जिनका नाम बॉलीवुड की फेमस बहनों की जोड़ी करिश्मा-करीना कपूर को देखकर रखा गया है.
डांस स्कूल चला रही हैं
चांदनी इन दिनों डांस स्कूल चला रही है, जिसका नाम सी स्टूडिया रखा है. यहां वे बच्चों को अलग-अलग तरह के क्लासिकल, ट्रेडिशनल और बॉलीवुड स्टाइल के डांस सिखाती हैं,
फिल्म सनम बेवफा की सक्सेस की बात करें, तो 1991 में रिलीज हुई इस फिल्म को सावन कुमार ताक ने डायरेक्ट किया था. उस समय सुपरहिट रही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर साढ़े पांच करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म में सलमान के साथ डैनी, प्राण, पुनीत इस्सर, दीना पाठक, जयदीप जैसे कई दिग्गज कलाकार शामिल थे.