scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शहनाज के बाद दिखा 'गंगूबाई' का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, पहचानना हुआ मुश्किल

सलोनी डैनी उर्फ गंगूबाई
  • 1/8

बिग बॉस फेम शहनाज गिल का लुक ट्रांसफॉर्मेशन हाल ही में सोशल मीडिया पर छाया रहा था. अब एक और कलाकार के लुक ट्रॉन्सफॉर्मेशन के चर्चे हो रहे हैं. हम बात कर रहे हैं बाल कलाकार सलोनी डैनी उर्फ गंगूबाई की. सलोनी ने अपने लुक में ड्रैस्टिक चेंज की तस्वीरें शेयर करके सभी को चौंका दिया है.

सलोनी डैनी उर्फ गंगूबाई
  • 2/8

कॉमेडी सर्कस महासंग्राम में गंगूबाई की भूमिका निभा कर मशहूर हुईं सलोनी का वजन पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गया था. जिसके बाद उन्होंने अब लुक में ये करिश्माई बदलाव किया है.

सलोनी डैनी उर्फ गंगूबाई
  • 3/8

सलोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस नए लुक की तस्वीरें साझा की हैं. ये तस्वीरें उन्होंने अपनी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में खिंचवाई हैं.

Advertisement
सलोनी डैनी उर्फ गंगूबाई
  • 4/8

गंगूबाई के लुक में आए इस जबरदस्त बदलाव को देख कर उनके फैन्स भी हैरान हैं और कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा तुम्हारे लुक में आए इस बदलाव को देखकर यकीन नहीं हो रहा.

सलोनी डैनी उर्फ गंगूबाई
  • 5/8

गंगूबाई के लुक में आए इस जबरदस्त बदलाव को देख कर उनके फैन्स भी हैरान हैं और कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा तुम्हारे लुक में आए इस बदलाव को देखकर यकीन नहीं हो रहा.

सलोनी डैनी उर्फ गंगूबाई
  • 6/8

अब तक वह कई सारे टीवी शोज और हिंदी-मराठी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. बात करें शहनाज गिल की तो उन्होंने अपने खानपान में बदलाव के जरिए अपने लुक में कमाल का बदलाव लाया है जिसकी तस्वीरें बीतें दिनों वायरल हुई थीं.

सलोनी डैनी उर्फ गंगूबाई
  • 7/8

सलोनी ने क्योंकि महज 3 साल की उम्र में कॉमेडी सीखनी और करनी शुरू कर दी थी इसलिए उन्हें सबसे कम उम्र की कॉमेडियन माना जाता है. वह काजोल, सोनम कपूर और ऐसे कई कलाकारों की मिमिक्री में माहिर हैं.

सलोनी डैनी उर्फ गंगूबाई
  • 8/8

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement