सामंथा अक्किनेनी साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है और वे मौजूदा समय में साउथ इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस का जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में हुआ था. एक्ट्रेस आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर बता रहे हैं इस साउथ एक्ट्रेस की पर्सनल और फ्रोफेशनल लाइफ के बारे में कुछ बातें.
सामंथा का बचपन तंगहाली में बीता और उन्हें गुजारा करने के लिए पार्ट टाइफ जॉब भी करनी पड़ी. एक्ट्रेस ने ग्रेजुएशन के दौरान ही मॉडलिंग में करियर बनाने की सोची. पहले तो उन्हें छोटे-मोटे एड रोल्स मिले. मगर एक बार फिल्म मेकर रवि वर्मन की नजर उनपर पड़ी और उनके करियर ने उड़ान भरनी शुरू कर दी.
एक्ट्रेस ने विजय, सुरैया, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर और नागा चैतन्य जैसे स्टार्स संग काम किया. वे तामिल और तेलुगु फिल्मों से जुड़ी रही हैं. मगर साल 2012 में वे फिल्म ए दीवाना था फिल्म में केमियो रोल में नजर आई थीं. फिल्म में प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन लीड रोल में थे.
सामंथा अब मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में नजर आने वाली हैं. वेब सीरीज के टीजर में भी उनकी झलक देखने को मिली. सामंथा की एंट्री को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं.
सामंथा ने जीवन में संघर्ष देखे और आज वो संघर्ष कर रहे लोगों के साथ हैं और उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. एक्ट्रेस प्रत्युशा सपोर्ट के नाम से एनजीओ चलाती हैं और इसका मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों और महिलाओं को जरूरतमंद चीजें मुहैया कराने का होता है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सामंथा ने नागा चैतन्य संग साल 2010 में डेटिंग शुरू की थी. साल 2017 में कपल की इंगेजमेंट हुई और फिर शादी हो गई.
नागा चैतन्य साउथ एक्टर हैं और लिजेंड्री एक्टर नागार्जुन के बेटे हैं. इसके अलावा दग्गुबाती फैमिली से भी इनके संबंध हैं. अक्किनेनी-दग्गुबाती फैमिली साउथ की सबसे बड़ी फैमिली है.
सामंथा की पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ाव से भरी रही है. साल 2012 में वे बीमार भी पड़ गई थीं. इसका असर उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ा था. उन्होंने 2 महीने के लिए एक्टिंग से ब्रेक भी ले लिया था. दरअसल वे इम्युनिटी डिसऑर्डर का शिकार हो गई थीं.
आज एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम तो हैं हीं मगर उनके चाहनेवाले हर तरफ मिल जाएंगे. सामंथा ग्लैमर वर्ल्ड का साउथ में बड़ा चेहरा हैं और अपने स्वीट नेचर की वजह से पसंद की जाती हैं.