साउथ सिनेमा के पॉपुलर कपल सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य के तलाक को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही है. कपल अब तक रिलेशनशिप गोल्स देता रहा है लेकिन अब दोनों के डिवोर्स की खबरों ने फैंस को झटका दे दिया है.
यह खबरें तब शुरू हुईं जब कुछ दिनों पहले सामंथा ने अपने ट्विटर अकाउंट के नाम में से पति नागा चैतन्य के सरनेम को हटा दिया था. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि सामंथा और चैतन्य के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.
सामंथा का पूरा नाम Samantha Ruth Prabhu है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर यही नाम मौजूद है लेकिन ट्विटर पर उन्होंने अपने हसबेंड नागा चैतन्य का सरनेम जोड़ा था. शादी के बाद ट्विटर पर उन्होंने अपना नाम Samantha Akkineni रख लिया था.
लेकिन अचानक सरनेम को हटाना लोगों को समझ नहीं आया. इसके बाद से ही उनके फैंस सामंथा और चैतन्य की शादी में अनबन का अंदाजा लगा रहे हैं.
कुछ खबरों के मुताबिक सामंथा और नागा चैतन्य एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं. वे अलग भी रह रहे हैं.
Film Companion के साथ एक इंटरव्यू में जब सामंथा से तलाक की इन खबरों पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कुछ यूं कहा. 'मैं इन चीजों पर रिएक्ट नहीं करना चाहती हूं. मुझै कंट्रोवर्सी पसंद नहीं है. जिस तरह बाकी लोग अपनी राय रखने के लिए आजाद हैं, तो मुझे भी वो हक है.'
वहीं 29 अगस्त को सामंथा के ससुर यानी एक्टर नागार्जुन के बथर्ड पर सामंथा ने सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया था. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो नागार्जुन के बर्थडे लंच पर सामंथा की गैरमौजूदगी ने उनके तलाक की खबरों को और मजबूत कर दिया है.
मालूम हो सामंथा और नागा चैतन्य की शादी साल 2017 में हुई थी. शादी से पहले दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों कई फिल्मों और ऐड्स में एक साथ काम कर चुके हैं.
सामंथा को पिछली बार फैमिली मैन 2 में देखा गया था. सीरीज में सामंथा की एक्टिंग ने मनोज बाजपेयी को जबरदस्त टक्कर दी थी. उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी.