कोरोना काल में जब से लॉकडाउन खत्म हुआ है, कई सेलेब्स वेकेशन मनाने के लिए देश से दूर जा रह रहे हैं. इस समय सभी सेलेब्स की फेवरेट डेस्टिनेशन मालदीव बन गई है. अब साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी भी मालदीव में पति नागा चेतन्य संग एन्जॉय कर रही हैं.
सामंथा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी इस ट्रिप की हर फोटो शेयर कर रही हैं. कभी वे स्कूबा डाइविंग कर रही होती हैं तो कभी वे बीच पर धूम के मजे लेती दिख जाती हैं.
एक्ट्रेस का ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके फैन्स ना सिर्फ उनके लुक्स की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि वे जिस रिजॉर्ट में रुकी हैं, वो देख भी हैरान रह गए हैं.
अब मालदीव में महंगे और रॉयल रिजॉर्ट्स की कोई कमी नहीं है, ऐसे में सामंथा अक्किनेनी भी एक आलीशान रिजॉट में रुकी हैं. वे इस समय अपने पति संग Joali Maldives में मस्ती कर रही हैं.
इस रिजॉर्ट की हर तस्वीर देखते ही बनती है. प्राइवेट बीच से लेकर बड़े-बड़े स्विमिंग पूल तक, इस रिजॉर्ट में हर वो सुविधा है जो आपको यहां तक खींच ला सकती है. लेकिन जितना आलीशान ये रिजॉर्ट है, इसके कमरों की कीमत भी उतनी ज्यादा है.
अगर Joali Maldives का प्राइज आप कई सारी ट्रैवल साइट्स पर चेक करेंगे तो पाएंगे कि एक रूम के डेढ़ लाख से भी ज्यादा रुपये देने पड़ सकते हैं. लेकिन कमरों को देख ये कीमत भी ज्यादा नहीं लगने वाली है.
चारों तरफ समुद्र से घिरे इस रिजॉर्ट की खूबसूरती किसी को भी भा जाएगी. सामंथा भी इसी वजह से इस रिजॉर्ट में अपने पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
वैसे समंथा के अलावा एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह भी मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. वे भी एक ऐसे होटल में रुकी हुई हैं, जिसकी कीमत आसमान छूती है. वे भी सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर कर रही हैं.
रकुल प्रीत मालदीव के LUXSouth Ari Atoll में रुकी हुई हैं. उस रिजॉर्ट में 193 प्राइवेट विला हैं. सिर्फ यही नहीं इस रिजॉर्ट में एक नहीं बल्कि आठ बड़े-बड़े रेस्टोरेंट हैं. पार्टी करने के लिए पांच बार भी बनाए गए हैं.