scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मालदीव के इस होटल में एन्जॉय कर रही साउथ एक्ट्रेस, एक दिन की कीमत जानते हैं?

सामंथा अक्किनेनी
  • 1/10

कोरोना काल में जब से लॉकडाउन खत्म हुआ है, कई सेलेब्स वेकेशन मनाने के लिए देश से दूर जा रह रहे हैं. इस समय सभी सेलेब्स की फेवरेट डेस्टिनेशन मालदीव बन गई है. अब साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी भी मालदीव में पति नागा चेतन्य संग एन्जॉय कर रही हैं.

सामंथा अक्किनेनी
  • 2/10

सामंथा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी इस ट्रिप की हर फोटो शेयर कर रही हैं. कभी वे स्कूबा डाइविंग कर रही होती हैं तो कभी वे बीच पर धूम के मजे लेती दिख जाती हैं.

सामंथा अक्किनेनी
  • 3/10

एक्ट्रेस का ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके फैन्स ना सिर्फ उनके लुक्स की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि वे जिस रिजॉर्ट में रुकी हैं, वो देख भी हैरान रह गए हैं.
 

Advertisement
Joali Maldives
  • 4/10

अब मालदीव में महंगे और रॉयल रिजॉर्ट्स की कोई कमी नहीं है, ऐसे में सामंथा अक्किनेनी भी एक आलीशान रिजॉट में रुकी हैं. वे इस समय अपने पति संग Joali Maldives में मस्ती कर रही हैं.
 

Joali Maldives
  • 5/10

इस रिजॉर्ट की हर तस्वीर देखते ही बनती है. प्राइवेट बीच से लेकर बड़े-बड़े स्विमिंग पूल तक, इस रिजॉर्ट में हर वो सुविधा है जो आपको यहां तक खींच ला सकती है. लेकिन जितना आलीशान ये रिजॉर्ट है, इसके कमरों की कीमत भी उतनी ज्यादा है.
 

Joali Maldives
  • 6/10

अगर Joali Maldives का प्राइज आप कई सारी ट्रैवल साइट्स पर चेक करेंगे तो पाएंगे कि एक रूम के डेढ़ लाख से भी ज्यादा रुपये देने पड़ सकते हैं. लेकिन कमरों को देख ये कीमत भी ज्यादा नहीं लगने वाली है.

Joali Maldives
  • 7/10

चारों तरफ समुद्र से घिरे इस रिजॉर्ट की खूबसूरती किसी को भी भा जाएगी. सामंथा भी इसी वजह से इस रिजॉर्ट में अपने पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.

रकुलप्रीत सिंह
  • 8/10

वैसे समंथा के अलावा एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह भी मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. वे भी एक ऐसे होटल में रुकी हुई हैं, जिसकी कीमत आसमान छूती है. वे भी सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर कर रही हैं.
 

रकुलप्रीत सिंह रिजॉर्ट
  • 9/10

रकुल प्रीत मालदीव के LUXSouth Ari Atoll में रुकी हुई हैं. उस रिजॉर्ट में 193 प्राइवेट विला हैं. सिर्फ यही नहीं इस रिजॉर्ट में एक नहीं बल्कि आठ बड़े-बड़े रेस्टोरेंट हैं. पार्टी करने के लिए पांच बार भी बनाए गए हैं.

Advertisement
रकुलप्रीत सिंह रिजॉर्ट
  • 10/10

वेबसाइट के मुताबिक LUXSouth Ari Atoll में एक दिन के 40 हजार से लेकर 60 हजार तक अदा करने पड़ते हैं. अब क्योंकि यहां कई सारे विला हैं, ऐसे में जो भी गेस्ट यहां पर आता है उसे काफी प्राइवेट टाइम मिलता है.

Advertisement
Advertisement