scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

संभावना पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता की मौत के बाद अब मां बीमार, इमोशनल कर देगा वीडियो

संभावना सेठ
  • 1/10

एक्ट्रेस संभावना सेठ की जिंदगी में भूचाल आया हुआ है. वे इमोशनल ट्रॉमा से गुजर रही हैं. 3 महीने पहले ही संभावना ने अपने पिता को खोया है. अब  बिस्तर पर पड़ी बीमार मां की हालत देख संभावना का दिल रो रहा है. एक्ट्रेस ने अपनी मां का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

संभावना सेठ
  • 2/10

संभावना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनकी मां बेड पर लेटी हुई हैं. उनकी हालत बेहद खराब नजर आ रही है. संभावना वीडियो में अपनी मां को किस कर रही हैं. ये वीडियो किसी को भी इमोशनल कर देगा.

संभावना सेठ
  • 3/10

संभावना सेठ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- दोस्तों आपके साथ ये शेयर करना चाहती हूं. मैं अपनी जिंदगी में कई सारे भावनात्मक उथल-पुथल से गुजर रही हूं. मैं अपने पिता को खो चुकी हूं और अब मां को इस हालत में देखना मुझे मार रहा है. स्ट्रॉन्ग बनने की पूरी कोशिश कर रही हूं लेकिन पता नहीं कब तक.
 

Advertisement
संभावना सेठ
  • 4/10

संभावना की ये पोस्ट देख फैंस समेत सेलेब्स का दिल पसीज रहा है. एक्ट्रेस सोनाली राउत ने लिखा- मेरी तरफ से भी आंटी को किस करना. जसलीन मथारू ने लिखा- सब ठीक हो जाएगा, उन्हें मेरा प्यार देना.
 

संभावना सेठ
  • 5/10

कश्मीरा शाह, जो कि संभावना सेठ की अच्छी दोस्त हैं, उन्होंने एक्ट्रेस को स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है. सब्यसाची सतपथी, मेघना नायडू, पंखुड़ी अवस्थी, डेलनाज ईरानी, रश्मि देसाई, भारती सिंह समेत कई सेलेब्स ने संभावना की हिम्मत बढ़ाई है.
 

संभावना सेठ
  • 6/10

संभावना सेठ के पिता की मौत कोरोना की वजह से हुई थी. संभावना ने अस्पताल वालों पर उनके पिता का सही से इलाज नहीं करने का आरोप लगाया था. संभावना ने अपने पिता को न्याय दिलाने के लिए अस्पताल के स्टाफ, डॉक्टर्स के खिलाफ एक्शन भी लिया था.
 

संभावना सेठ
  • 7/10

संभावना का कहना था कि उनके पिता को अभी नहीं जाना था. उनके इलाज में मेडिकल स्टाफ ने लापरवाही की. अगर उनके पिता का सही से इलाज होता तो आज वे जिंदा होते. संभावना ने पिता का मेडिकली मर्डर करने का आरोप लगाया था.

संभावना सेठ
  • 8/10

संभावना सेठ अपने पिता के काफी करीब थीं. संभावना अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पिता संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. संभावना को इस मुश्किल घड़ी में उनके पति अविनाश पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं.
 

संभावना सेठ
  • 9/10


संभावना भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अदाकारा हैं. संभावना बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. संभावना का अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी है. संभावना ने अपने करियर में कई आइटम सॉन्ग भी किए हैं.

Advertisement
संभावना सेठ
  • 10/10

PHOTOS: संभावना सेठ इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement