एक मां बनना बड़ी चुनौती और जिम्मेदारी का काम होता है. लोगों का नजरिया आपके प्रति अचानक से बदल जाता है. खासतौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए ये हमेशा से चैलेंजिंग रहा है. कई सारी एक्ट्रेस ऐसी रही हैं जिन्होंने अपनी प्रेगनेंसी फेज से लेकर मां बनने तक के सफर और उसके बाद की जर्नी के बारे में खुल कर बात की है. उन्होंने बताया है कि मां बनने के बाद उनके करियर पर इसका कैसा असर पड़ा. उनके प्रति लोगों का देखने का नजरिया कैसे बदला. एक्ट्रेस समीरा रेड्डी अपनी प्रेगनेंसी फेज और उसके इर्द-गिर्द जुड़े संघर्षों पर बेबाकी से बात करती हैं. हालिया इंटरव्यू में फिर से एक्ट्रेस इस पर बात करती नजर आई हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने पोस्टपार्टम प्रेगनेंसी के बारे में बात करते हुए कहा कि- जब मैं प्रेगनेंट थी और हर्ष होने वाला था मैंने सोचा था कि मैं पेज 3 पर छा जाऊंगी. ग्लैमर वर्ल्ड से मेरी सोच प्रेगनेंसी को लेकर ऐसी ही थी. मुझे लगता था कि मेरे परफेक्ट बेबी बंप की फोटोज अखबारों में होगी.
मगर कुछ अलग ही हुआ. 9 महीने बाद मेरा वजन 105 किलो हो गया. 9 महीने के बेटे को कोख में लेने के बाद भी मैं खुश नहीं महसूस कर पा रही थी. मैं डिप्रेशन में चली गई. ये सब इतना आसान नहीं था. मदरहुड को एक्सेप्ट करना भी कभी-कभी इतना आसान नहीं होता है. कुछ सीखी हुई चीजों को भुलाने और कुछ कभी ना सीखी हुई चीजों को सीखने की प्रक्रिया मुझे मदरहुड के करीब लेकर गई. इसने मुझे आगे बहुत मदद की.
मैं 40 साल की थी. डरी हुई थी. मगर मैं इसके लिए तैयार भी थी. मैं कोई भी अनुभव चाहें अच्छा हो या बुरा, मिस नहीं करना चाहती थी. मैंने मूड स्विंग्स के बारे में खुलकर बात की. जब मैं 8 महीने की प्रेगनेंट थी तब मैंने अंडरवाटर बिकनी शूट किया.
मैंने कई सारी ऐसी चीजें कीं कि तमाम महिलाओं ने मुझे एक रोल मॉडल की तरह देखना शुरू किया. लोगों ने मुझसे प्रेरणा ली. आप इस फर्क से अंदाजा लगा सकते हैं कि एक समय मेरे 90 पर्सेंट मेल फॉलोअर्स हुआ करते थे और अब मेरे लगभग 70 पर्सेंट फीमेल फॉलोअर्स हैं.
70 पर्सेंट फीमेल फॉलोअर्स का होना भी मेरे लिए किसी बड़ी अचीवमेंट से कम नहीं है. मैं अपने बच्चों को भी हमेशा कहती हूं कि तो वो बनो जैसा तुम बनना चाहते हो. मगर हमेशा अपने प्रति ईमानदार रहो.
बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी फैमिली संग ढेर सारी फोटोज शेयर करती रहती हैं. अपनी सास संग भी एक्ट्रेस की क्यूट बॉन्डिंग नजर आती है.
एक्ट्रेस ने Akshai Varde से साल 2014 में शादी की थी. इस शादी से उन्हें हर्ष वर्धे नाम का एक बेटा है और न्यारा वर्धे नाम की एक बेटी है.