scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सना खान से जायरा वसीम तक, इन सेलेब्स को रास नहीं आया शोबिज, छोड़ी इंडस्ट्री

सना खान
  • 1/8

बिग बॉस फेम सना खान ने ऐलान किया कि वे ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़कर इंसानियत की खिदमत करेंगी. सना ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- मैं आज ये ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपनी शोबिज की जिंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकूम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं. बेहतर हो कि जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकूम के मुताबिक जिदंगी गुजारे. सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाए.

सना खान
  • 2/8

टीवी, फिल्मों, म्यूजिक वीडियो, विज्ञापनों का हिस्सा रहीं सना खान का यूं अचानक चकाचौंध की दुनिया को छोड़ सादगी और नेकी के रास्ते पर चलने के इस फैसले को फैंस का सपोर्ट मिल रहा है. वैसे सना ऐसी पहली अदाकारा नहीं हैं जिन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कहकर सादगी और आध्यात्म की जिंदगी को जीना पसंद किया हो. जानते हैं ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में.
 

जायरा वसीम
  • 3/8

दंगल गर्ल जायरा वसीम ने धर्म को वजह बताकर बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कर सभी को चौंका दिया था. जायरा ने ये फैसला सुनाते हुए लिखा था- मैं अपनी इस पहचान और जो काम मैं कर रही हूं मैं उससे खुश नहीं हूं. लंबे समय से मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं कुछ दूसरी इंसान बनने की जद्दोजहद में लगी हुई हूं. मुझे इस बात का एहसास हो चुका है कि जिन चीजों को मैं वक्त दे रही हूं, जिन चीजों के लिए मेहनत कर रही हूं और जो नई लाइफस्टाइल अपनाने की कोशिश कर रही हूं, उन तमाम चीजों में मैं फिट तो हो सकती हूं, मगर मैं इन चीजों के लिए नहीं बनी हूं.

Advertisement
 सोफिया हयात
  • 4/8

बिग बॉस 7 कंटेस्टेंट रह चुकीं सोफिया हयात ने नन बनने का ऐलान कर सभी को हैरान किया था. उनका नाम अब मदर सोफिया हो गया है. मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर रहीं सोफिया ने इंडस्ट्री को भी अलविदा कहा. हालांकि नन बनने के बाद भी सोफिया ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. नन बनीं सोफिया अपनी बोल्ड पोस्ट्स के चलते अक्सर आलोचनाओं का शिकार बनती हैं.

अनु अग्रवाल
  • 5/8

आशिकी फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल को इस फिल्म से पॉपुलैरिटी मिली थी. लेकिन अनु के साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था. अनु का एक्सीडेंट हुआ था. जिससे रिकवर होने के बाद अनु ने फेम से दूर रहने का फैसला कर सन्यास लिया था.
 

ममता कुलकर्णी
  • 6/8

90 के दौर में कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकीं ममता कुलकर्णी लंबे वक्त से बॉलीवुड से दूर हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री को त्यागे ममता को अरसा बीत चुका है. अब ममता एक सन्यासी बन गई हैं. ममता ने बताया था कि अब उनका ग्लैमरस लाइफ से कोई लेना देना नहीं है. वे साधु की जिंदगी जीती हैं.
 

बरखा मदान
  • 7/8

कई फिल्मों और टीवी शोज में दिखीं बरखा का करियर काफी सही चल रहा था. इस बीच सिक्किम की यात्रा के दौरान बरखा बुद्धिज्म से इंस्पायर हो गईं. बरखा अब ग्लैमरस लाइफ को छोड़ साधारण जिंदगी बिता रही हैं.

विनोद खन्ना
  • 8/8

दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना ने अपने करियर के पीक पर फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ा था. करियर के टॉप पर चल रहे विनोद खन्ना का आध्यात्म की तरफ झुकाव बढ़ने लगा. जिसके बाद उन्होंने यूएस जाकर ओशो का फॉलोअर बनने की ठानी. लेकिन कुछ सालों बाद विनोद खन्ना वहां से वापस भारत लौटे. फिर से विनोद सामान्य जिंदगी की तरफ लौट आए. बाद में वे कई फिल्मों में भी दिखे थे. 
 

Advertisement
Advertisement