scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

PHOTOS: सना खान का ससुराल में हुआ वेलकम, सासू मां ने बनाई बिरयानी

सना खान
  • 1/10

सना खान की जिंदगी के नए पहलु की शुरुआत हो चुकी है. बॉलीवुड छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने अचानक शादी करके सभी को चौंका दिया था और अब उनका ससुराल में आलीशान स्वागत हुआ. सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो सना खान ने शेयर की है. 
 

सना खान
  • 2/10

सना खान के ससुराल में खुशियों का माहौल है. सना अपने पिता के लिए प्यार जाता रही हैं तो वहीं पति के हाथों में हाथ डाले बैठे हुए वीडियो शेयर कर रही हैं. सना के स्वागत में उनके ससुराल में बिरयानी भी पकाई गयी. इस बिरयानी का वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है. 
 

सना खान
  • 3/10

सना खान वीडियोज में बेहद खुश नजर आ रही हैं. उनके हाथों में मेहंदी है और चेहरे पर बड़ी-सी मुस्कुराहट है. ये सभी वीडियो सना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किये हैं. इससे कुछ समय पहले सना ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज और वीडियो को शेयर किया था. 

 

तस्वीर में पिता के साथ सना खान 
 

Advertisement
सना खान
  • 4/10

सना ने बिरयानी की सजावट को भी दिखाया है. उन्होंने बताया कि कैसे प्यार से बिरयानी में दही, मसाले और प्याज डाला जा रहा है. इसे देखकर आपके भी मुंह में पानी आ जायेगा. खास बात तो ये है कि बिरयानी को सना खान के लिए उनकी सासू मां ने बनाया. जिसके लिए सना ने शुक्रिया भी अदा किया. 

सना खान
  • 5/10

यहां सना अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं. उन्होंने मेहंदी लगवाते हुए और उसके लगने के बाद पोज देते हुए फोटोज खिंचवाये और शेयर किए थे. फोटोज में सना ने पिंक और ऑरेंज कलर का सूट पहना हुआ है. वे हर फोटो में अपनी खूबसूरत मेहंदी को शो ऑफ कर रही हैं. 
 

सना खान
  • 6/10

इसके अलावा सना खान ने अपने वलीमे (रिसेप्शन) के लुक को भी शेयर किया था. सना खान ने इस लुक में दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं. लाल रंग के लहंगे में सना शानदार लग रही हैं. उन्होंने अपने इस पोस्ट में डिजाइनर पूनम के नाम का जिक्र किया है. Poonams Kaurture ने इस आलीशान लहंगे को बनाया है. 
 

सना खान
  • 7/10

बता दें कि सना खान ने मुफ्ती अनस से 20 नवम्बर को शादी की थी. उनकी शादी की वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. मुफ्ती अनस का नाम अनस सईद है. बताया जा रहा है कि वह एक मौलाना हैं और गुजरात के रहने वाले हैं. शादी के एक दिन बाद ही सना खान ने सोशल मीडिया पर अपने पति संग फोटो शेयर कर ऐलान भी कर दिया था. उन्होंने अनस संग अपनी शादी की फोटो शेयर किया था, जिसमें दोनों साथ बैठे थे. 
 

सना खान
  • 8/10

सना ने इंस्टाग्राम पर अपने शौहर संग फोटो शेयर की थी. फोटो में अनस सफेद शेरवानी पहने और सना खान खुद लाल जोड़े में सजी बैठी थीं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखें और जन्नत में दोबारा मिलाये.'' 
 

सना खान
  • 9/10

इसके साथ-साथ सना खान ने अपना नाम बदलकर Sayied Sana Khan कर लिया था. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, सना खान को मुफ्ती अनस खान से बिग बॉस फेम एजाज खान ने मिलवाया था. इसके बाद दोनों की दोस्ती और फिर रिश्ता आगे बढ़ा. 
 

Advertisement
सना खान
  • 10/10

बता दें कि इसी साल सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वह गुनाह की जिंदगी से बच कर इंसानियत की खिदमत करने और अपने पैदा करने वाले के बताए हुए तरीके पर चलने का फैसला कर चुकी हैं. 
 

Advertisement
Advertisement