scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

संजना सांघी का मालदीव में 25वां बर्थडे सेलिब्रेशन, समंदर की लहरों के बीच काटा केक

संजना सांघी
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी इन दिनों मालदीव में धमाकेदार तरीके से अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. संजना सांघी 25 साल की हो गई हैं. अपने 25वें बर्थडे को संजना मालदीव की खूबसूरत लोकेशंस के बीच सेलिब्रेट कर हर पल को यादगार बना रही हैं. 

संजना सांघी
  • 2/9

संजना लगातार मलादीव वेकेशन से अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर कर रही हैं. बिकिनी में फोटो शेयर करने के बाद अब संजना ने फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. संजना ने अपनी फोटोज से साथ कैप्शन लिखा, "क्वार्टर लाइफ सेंचुरी और स्‍लाइस ऑफ पैराडाइज अनलॉक्ड."

संजना सांघी
  • 3/9

तस्वीरों में संजना समंदर किनारे फ्लोरल को-ओर्ड सेट ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही हैं. न्यूड मेकअप और खुले बालों में संजना का लुक देखते ही बनता है. संजना ने अपनी लुक को गोल्ड चंकी राउंड ईयर रिंग्स के साथ कंप्लीट किया है. 

Advertisement
संजना सांघी
  • 4/9

संजना की हर फोटो में उनके कातिलाना पोज और और उनका स्टाइल फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फैंस संजना की फोटो पर कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
 

संजना सांघी
  • 5/9

वहीं संजना ने एक रील वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो समंदर के पास अपना बर्थडे केक काटते हुए नजर आ रही हैं. संजना की पोस्ट से साफ जाहिर है कि ये उनकी लाइफ के बेस्ट बर्थडे सेलिब्रेशंस में से एक है. 

संजना सांघी
  • 6/9

बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस बिकिनी पहने नजर आई थीं. संजना ने पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट भी एन्जॉय किया था. इसी के साथ संजना ने एक लंबी पोस्ट भी लिखी थी. 

संजना सांघी
  • 7/9

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस संजना सांघी की एक्टिंग ने सभी को काफी इंप्रेस किया है. 

संजना सांघी
  • 8/9

'दिल बेचारा' से पहले भी एक्ट्रेस ने कई छोटे रोल प्ले कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. लेकिन उन्हें पहचान 'दिल बेचारा' से मिली है.

 

 

संजना सांघी
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @sanjanasanghi96

Advertisement
Advertisement
Advertisement