scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

संजना सांघी ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, बिकिनी पहने पूल में मस्ती करती आईं नजर

संजना सांघी
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी 25 साल की हो चुकी हैं. 25वें साल में एंटर करने को लेकर संजना काफी एक्साइटेड हैं. इस मौके को सेलिब्रेट करते हुए संजना सांघी ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है. साथ ही यह बताया है कि वह लाइफ को शांति से जीना चाहती हैं. 

संजना सांघी
  • 2/8

इस दौरान संजना वेकेशन के लिए मालदीव गई हैं. बिकिनी पहन पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट करती नजर आईं. संजना ने लिखा कि यह उम्मीद है 25वें साल में एंटर करने को लेकर, लिमिटलेस, पीसफुल और शांति से जीना चाहती हूं. 

संजना सांघी
  • 3/8

"आप सभी को शुक्रिया, तहे दिल से. आपका प्यार, दुआएं और आशीर्वाद मेरे लिए बहुत मायने रखता है. यहां मौजूद सूरज और मिट्टी की तरह ही आप सभी का प्यार गरमाहट से भरा है."

Advertisement
संजना सांघी
  • 4/8

"मुझमें आग भरने और आगे ज्यादा मेहनत करने को लेकर मोटिवेट करने के लिए भी शुक्रिया. मैं स्टोरीज बताऊंगी और आप सभी का मनोरंजन भी करूंगी. मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है."

संजना सांघी
  • 5/8

"मेरे लिए हमेशा से ही बर्थडेज काफी स्पेशल रहे हैं. बर्थडे के दिन को मैं प्यार, दोस्ती और लाइफ सभी को एन्जॉय करती हूं. और मेरे लिए हमेशा से यह रहा है. पहली बार मैंने तय किया था बर्थडे को जूम आउट करने का. बाहर आई हूं, अपने गोल्स को रीसेट और रीपर्पज बनाने के लिए."

संजना सांघी
  • 6/8

"अब मैं वापस इस समंदर में डुबकी लगाने वाली हूं, मैं शुक्रगुजार हूं आप सभी के लिए."

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस संजना सांघी की एक्टिंग ने सभी को इंप्रेस किया है. 

संजना सांघी
  • 7/8

'दिल बेचारा' से पहले भी एक्ट्रेस ने कई छोटे रोल प्ले कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है, लेकिन एक्ट्रेस मानती हैं कि उन्हें अपनी एक्टिंग की असली क्लास इरफान खान से मिली थी. 

संजना सांघी
  • 8/8

वैसे दिल बेचारा के अलावा संजना को हिंदी मीडियम, रॉकस्टार, फुकरे रिटर्न्स में भी देखा गया था. इसके अलावा अब वह कपिल वर्मा की ओम में नजर आने वाली हैं. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर काफी बज बन चुका है और इसे एक बड़े बजट पर बनाने की तैयारी है. 

Advertisement
Advertisement