संजय दत्त ने 2008 में मान्यता से शादी कर ली थी और अब कपल के दो बच्चें हैं, शाहरान और इकरा दत्त. बता दें साल 2018 में रिलीज़ हुई संजय दत्त की बायोपिक, संजू में भी उनकी प्रेम कहानी का उल्लेख किया गया है.
आज इनकी शादी को 13 साल पूरे हो चुके हैं. इन 13 सालों में संजय और मान्यता के बीच की केमिस्ट्री में कोई फर्क नजर नहीं आता. दोनों एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते हैं. मान्यता, संजय दत्त को हर जगह सपोर्ट करती नजर आईं हैं और उनके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ी रहीं.
अपनी शादी की सालगिरह पर संजय दत्त ने पत्नी मान्यता दत्त के साथ ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है. जहां संजय दत्त उनको शादी की बधाइयां देते नजर आएं. उनकी इस तस्वीर पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं.
कथित तौर पर शादी के बंधन में बांधने से पहले दोनों ने एक दूसरे को दो साल तक डेट किया था. बता दें 2007 में एक अवार्ड शो में उन्हें पहली बार एक साथ देखा गया, जहां उनकी काफी तस्वीरें क्लिक होकर वायरल हुईं.
संजय दत्त की जिंदगी में कई लड़कियां आईं, लेकिन मान्यता ने उनका साथ तब दिया जब संजय को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. जब संजय अपनी जिंदगी में अकेले थे तब मान्यता उनके साथ हमेशा रही हैं.
फरवरी 2008 में संजय दत्त ने मान्यता दत्त से गोवा में निजी समारोह में शादी कर ली थी, वहीं दोनों की शादी की तस्वीरें लोगों के बीच काफी वायरल हुईं और फैंस संजू बाबा को अपने प्यार संग शादी के बाद देखने के लिए उत्सुक थे.
अक्टूबर 2010 में कपल ने जुड़वां बच्चों का स्वागत किया. जिनका नाम इकरा और शाहरान है. संजय दत्त अपने परिवार संग काफी खुश हैं और वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों संग टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.
उनकी प्रेम कहानी के साथ-साथ दोनों ने काफी चुनौतियों का भी सामना किया. 2013 में, जब दत्त जेल गए, तो रिपोर्टें आईं कि वह हर दिन अपनी पत्नी को पत्र लिखते थे, उनसे पूछते थे कि घर की चीजें कैसी हैं. बता दें संजय दत्त को फरवरी 2016 में जेल से रिहा किया गया था.