बॉलीवुड में एक और कपूर की एंट्री हो गई है. मशहूर कपूर फैमिली से एक और खूबसूरत और टैलेंटेड चेहरे को करण जौहर लॉन्च करने वाले हैं. जाह्नवी कपूर के बाद करण जौहर उनकी चचेरी बहन शनाया कपूर को ग्रैंड लॉन्च देने वाले हैं. संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी के बॉलीवुड डेब्यू की अनाउंसमेंट हो गई है.
शनाया कपूर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तले बनने वाली फिल्म बेधड़क से अपनी फिल्मी पारी शुरू करने वाली हैं. फिल्म से शनाया कपूर का फर्स्ट लुक भी आउट हो गया है. इस मूवी में शनाया के अलावा दो और नए चेहरे देखने को मिलेंगे. जो कि लक्ष्य ललवानी और गुरफतेह हैं.
फिल्म बेधड़क में शनाया कपूर निमरित के रोल में नजर आएंगी. धर्मा प्रोडक्शन का हिस्सा बनने पर शनाया काफी खुश हैं. शनाया का फर्स्ट लुक काफी इंप्रेसिव है. रैविशिंग लुक में शनाया की जितनी तारीफ की जाए वो कम है.
शनाया के डेब्यू अनाउंसमेंट को लेकर फैंस और सेलेब्स उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि शनाया कपूर फिल्म पारी शुरू करने से पहले ही स्टार बन चुकी हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.
शनाया के इंस्टा पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. शनाया के पोस्ट शेयर होते ही वायरल होते हैं. शनाया अपने स्टनिंग लुक्स और फैशनेबल पर्सनैलिटी के लिए फेमस हैं. दिखने में बेहद क्यूट और खूबसूरत शनाया के लुक्स पर कोई भी फिदा हो जाए.
अब शनाया बड़े पर्दे पर अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाने को तैयार हैं. शनाया का ड्रेसिंग सेंस कमाल का है. वे फैशनिस्टा हैं. उनकी टोन्ड फिगर, शार्प फीचर्स उन्हें सबसे अलग दिखाते हैं. अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए शनाया के कई पोस्ट वायरल हैं.
इंडियन लुक हो या वेस्टर्न, शनाया कपूर हर फोटो में स्टनिंग और डीवा लगती हैं. अपने पेरेंट्स की लाडली शनाया कपूर खानदान में सभी की लाडली हैं. शनाया की अपने भाई-बहनों से अच्छी बॉन्डिंग है. चाहे वो जाह्नवी, अर्जुन कपूर हो या सोनम-रिया कपूर.
सुहाना खान और अनन्या पांडे, शनाया कपूर की जिगरी दोस्त हैं. तीनों बचपन के दोस्त हैं. तीनों की साथ में कई तस्वीरें वायरल हैं. तीनों दोस्तों में अनन्या पांडे पहले ही डेब्यू कर चुकी हैं. शनाया करने वाली हैं. बस सुहाना कपूर के डेब्यू का इंतजार है. ये तीनों Bffs एक दूसरे को मोटिवेट और सपोर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
शनाया का जन्म 3 नवंबर 1999 में हुआ. शनाया अपने छोटे भाई जहान संग शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं. शनाया ने नेटफ्लिक्स के शो The Fabulous Lives Of Bollywood Wives से अपना स्क्रीन डेब्यू किया था. शनाया ने फिल्म गुंजन सक्सेना में बतौर असिस्टेंट काम किया था.
PHOTOS: shanaya kapoor instagram