scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सान्या मल्होत्रा का लेटेस्ट फोटोशूट, खूबसूरत बैकग्राउंड के बीच दिखा ग्लैमरस अंदाज

सान्या मल्होत्रा
  • 1/9

सान्या मल्होत्रा को इंडस्ट्री में आए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है और एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से सभी को खूब इंप्रेस किया है. उनकी पब्लिक अपीयरेंस भले थोड़ा कम रहती है मगर सोशल मीडिया पर तो वे छाई रहती हैं. 

सान्या मल्होत्रा
  • 2/9

एक्ट्रेस अपने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं. पिछले कुछ समय में तो उन्होंने कुछ ऐसे काम किए हैं कि उन्हें मौजूदा समय की बेस्ट एक्ट्रेस में देखा जा रहा है.

सान्या मल्होत्रा
  • 3/9

सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली सान्या मल्होत्रा फोटोशूट्स खूब कराती हैं और उनका बोल्ड अंदाज देख सभी की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं.  हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे काफी एट्रैक्टिव नजर आ रही हैं. 

Advertisement
सान्या मल्होत्रा
  • 4/9

फूलों का बैकग्राउंड है और उसपर सान्या का पोज कहर ढा रहा है.  Bralette और शॉर्ट्स के ऊपर उन्होंने मैचिंग श्रग पहना हुआ है.

सान्या मल्होत्रा
  • 5/9

फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में हार्ट इमोजी शेयर की है और फोटोग्राफर @mayank0491 को क्रेडिट दिया है. सान्या द्वारा फोटो शेयर करने की ही देरी थी कि फैंस ने तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिए. 
 

सान्या मल्होत्रा
  • 6/9

कोई उन्हें खूबसूरत कह रहा है तो कोई ब्यूटिफुल. तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हार्ट और फायर इमोजीस शेयर करते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने कहा कि उन्हें सान्या का डांस काफी अच्छा लगता है.  एक दूसरे शख्स ने लिखा- आप हमेशा से मेरी फेवरेट हो.

सान्या मल्होत्रा
  • 7/9

सान्या मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में दंगल फिल्म से की थी. इस मूवी में वे बबिता फोगाट के रोल में थीं. उन्होंने पहली ही फिल्म में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था.

विक्रांत संग सान्या
  • 8/9

इसके बाद वे पटाखा, बधाई हो, लूडो, पगलैट, मीनाक्षी सुंदरेश्वर और लव हॉस्टल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लव हॉस्टल तो हाल ही में रिलीज हुई है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वे काफी ज्यादा सक्रिय रही हैं. फिलहाल उनके पास दो प्रोजेक्ट्स हैं. 

सान्या मल्होत्रा
  • 9/9


फोटो क्रेडिट- @sanyamalhotra_

Advertisement
Advertisement
Advertisement